विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2023

पठान से लेकर एनिमल तक 2023 में दुनियाभर पर चला इन 5 फिल्मों का जादू, हर फिल्म ने कमाए करीब 1000 करोड़

साल 2023 भारतीय फिल्मों के लिए बहुत ही अच्छा रहा. इस साल कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म हो गया.

पठान से लेकर एनिमल तक 2023 में दुनियाभर पर चला इन 5 फिल्मों का जादू, हर फिल्म ने कमाए करीब 1000 करोड़
इस साल इन फिल्मों का रहा जलवा
नई दिल्ली:

2023 भारतीय फिल्मों के लिए एक बड़ा साल साबित हुआ जिनमें से कई ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. साल की कुछ मचअवेटेड फिल्में जैसे डंकी और सालार: पार्ट 1 - सीजफायर अभी भी रिलीज होनी बाकी हैं. बॉक्स ऑफिस पर और भी रिकॉर्ड बन सकते हैं. रविवार (10 दिसंबर) को एनिमल ने दुनिया भर में ₹650 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया. रणबीर कपूर की यह फिल्म इस साल यह माइल स्टोन हासिल करने वाली टॉप-4 भारतीय फिल्मों में शामिल हो गई.

साल की अब तक ₹650 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्में

एनिमल जो 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अभी सिनेमाघरों में सक्सेसफुली चल रही है दुनिया भर में ₹650 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली लेटेस्ट फिल्म है. एनिमल से पहले शाहरुख खान की जवान और पठान के साथ-साथ सनी देओल की गदर 2 और रजनीकांत की जेलर ने ₹650 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी.

एक्स पर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने रविवार को ट्वीट किया, “2023 भारतीय फिल्में जिन्होंने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. 1. पठान 2. जवान 3. जेलर 4. गदर 2 5. एनिमल - स्टिल रनिंग."

2023 की टॉप 5 फिल्मों ने की कितनी कमाई?

संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन फिल्म एनिमल ने रिलीज के केवल नौ दिनों में दुनिया भर में ₹660.89 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी हैं. अपने 'टॉक्सिक' किरदारों और प्रॉब्लमैटिक सीन के लिए आलोचना का सामना करने के बावजूद फिल्म दुनिया भर में ₹700 करोड़ की कमाई के करीब पहुंच रही है.

शाहरुख खान की 'पठान' 2023 में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ₹650 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली फिल्म थी. इस फिल्म की दुनिया भर में कुल कमाई ₹1055 थी.

सनी देओल-स्टारर गदर 2 और रजनीकांत की जेलर लगभग एक ही समय 11 अगस्त और 10 अगस्त को रिलीज हुईं और दुनिया भर में ₹650 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के अनुसार गदर 2 का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹686 करोड़ था.

जेलर ने दुनिया भर में ₹650 करोड़ से ज्यादा की कमाई की जैसा कि फिल्म बिजनेस ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सितंबर में ट्वीट किया था. ये एक तमिल फिल्म थी जिसे हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु में डब किया गया था.

Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने शाहरुख खान की 2023 की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जिसने दुनिया भर में ₹1160 करोड़ की कमाई की. सभी की नजरें अब उनकी साल की तीसरी फिल्म डंकी पर हैं और सवाल यही है कि क्या यह उनकी फिल्मों पठान और जवान के शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बराबरी कर पाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com