विज्ञापन

जिगरी दोस्त की याद में बेटे को ही दे दिया उसका नाम, जवान एक्टर का किस्सा सुन कहेंगे दोस्त हो तो ऐसा

साउथ के इस एक्टर की फिल्म बाहबुली पर भारी पड़ती नजर आ रही है. चीन में इसकी फिल्म ने गर्दा उड़ा दिया है, ये वही एक्टर है जिसने अपने बेटे का नाम अपने दोस्त के नाम पर रखा था.

जिगरी दोस्त की याद में बेटे को ही दे दिया उसका नाम, जवान एक्टर का किस्सा सुन कहेंगे दोस्त हो तो ऐसा
इस एक्टर ने अपने दोस्त के पर रखा बेटे का नाम
नई दिल्ली:

जवान फिल्म में बेतरीन एक्टिंग करने वाले विजय सेतुपती साउथ के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. लगभग अठारह साल के अपने एक्टिंग करियर में विजय सेतुपती ने इंपैक्टफुल परफॉर्मेंस दी है. एक्टर विजय सेतुपती की फिल्म महाराजा ने सभी को इंप्रेस कर दिया था. विजय सेतुपती जहां एक ओर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे अपनी पर्सनल लाइफ में भी एक खुशहाल शादीशुदा व्यक्ति हैं. हालांकि, एक ऐसी घटना हुई जिसने एक्टर को दिल तोड़ दिया.

विजय सेतुपती ने एक बार खुलासा किया था कि स्कूल में उनका एक जिगरी दोस्त था. उन्होंने बताया कि उनके दोस्त की बचपन में ही मौत हो गई थी और इससे वह बहुत दुखी थे. इसलिए, जब उनके बेटे का जन्म हुआ, तो उन्होंने श्रद्धांजलि के तौर पर उसका नाम अपने दिवंगत दोस्त के नाम पर रखा. उनके बेटे का नाम सूर्या है जो उनके दोस्त के नाम पर है. सूर्या नानम राउड धान (2015) फिल्म में अपने पिता का बचपन का रोल निभा चुके हैं. विजय सेतुपती का पूरा नाम विजय गुरुनाथ सेतुपती कालीमुत्तू है.

विजय सेतुपति की पत्नी से मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग के समय हुए थी. इसी वजह से वह भारत लौट कर भी आए थे. विजय सेतुपती और जेसी ने 2003 में शादी की. बेटा सूर्या और बेटी श्रीजा हैं. विजय ने हाल ही में ऐलान किया था कि बेटे सूर्या अनल अरासु की पहली निर्देशित फिल्म फीनिक्स में लीड एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करेंगे. फिल्म को नवंबर 2024 में रिलीज किया जाना था. फिलहाल ये रिलीज नहीं हो सकी है. विजय सेतुपती की महाराजा इन दिनों चीन के बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. उनकी अगली फिलव्म विदुतलै है. इसके अलावा वे गांधी टॉक्स, ऐस और ट्रेन में भी नजर आएंगी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com