मीडिया ग्रुप दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) के देशभर के कई ऑफिसों में गुरुवार को इनकम टैक्स के छापे पड़े. न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी कि अधिकारियों ने दैनिक भास्कर के दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के ऑफिस परिसरों की तलाशी ली. ग्रुप के प्रमोटर्स के घरों और ऑफिसों पर भी छापेमारी की गई. इसे लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आए. बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी इसे लेकर ट्वीट किए हैं. जावेद अख्तर के ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़े जा रहे हैं.
Dainik Bhaskar has the highest circulation in India n . third highest in the world . Known for its objective reporting it has never pandered to any govt Cong or BJP. Not surprising their offices are raided by IT .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) July 23, 2021
जावेद अख्तर का दैनिक भास्कर पर छापों पर रिएक्शन
जावेद अख्तर (Javed Akhtar Tweet) ने दैनिक भास्कर के ऑफिसों पर इनकम टैक्स की छापेमारी पर ट्वीट में लिखा है, 'दैनिक भास्कर का भारत में सबसे ज्यादा सर्कुलेशन है और दुनिया में तीसरे नंबर पर है. इसे अपनी उद्देश्यपरक रिपोर्टिंग के लिए पहचाना जाता है और इसने कांग्रेस हो या बीजेपी किसी भी सरकार को लेकर पक्षपात नहीं किया है. इसमें कोई हैरानी नही कि आईटी इनके कार्यालयों पर छापेमारी कर रही है.'
Dainik Bhaskar with over 4.3 million copies in circulation has become the world's third-largest circulated newspaper as per the World Association of Newspapers and News Publishers' (WAN IFRA) latest edition of World Press Trends, 2019, Report.
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) July 23, 2021
जावेद अख्तर ने किए दो ट्वीट
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'दैनिक भास्कर का सर्कुलेशन 43 लाख प्रतियों का है और यह इसे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अखबार बनाता है. इस बात की जानकारी वर्ल्ड प्रेस ट्रेंड्स 2019 की रिपोर्ट में वर्ल्ड एसोसिएशन ऑप न्यूजपेपर ऐंड न्यूज पब्लिशर्स के हवाले से दी गई है.' इस तरह उन्ोहंने अपना पक्ष रखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं