Pehlu Khan Case: पहलू खान (Pehlu Khan) केस पर कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही इस पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. पहलू खान (Pehlu Khan) केस पर कोर्ट के फैसले के बाद इस पर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने इसे भयावह बताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त करने की बात की है. इसके साथ ही जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने इस केस की सुनवाई के जल्द से जल्द राजस्थान कोर्ट में भी अपील करने की बात की है. पहलू खान (Pehlu Khan) केस पर कोर्ट के फैसले को लेकर उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
Sacred Games 2 Review: गणेश गायतोंडे की ढिंचैक वापसी, मस्ट वॉच है 'सेक्रेड गेम्स 2'
It is horrifying that those who were caught on a Video lynching a man have been set free The court rejected the video because Raj police had not verified it. Officers responsible should be sacked The video should get verified n govt of Raj should appeal in the higher court asap
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 15, 2019
अलवर कोर्ट के फैसले की निंदा करते हुए जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने लिखा, 'यह काफी भयावह है कि जिन लोगों को वीडियो में एक आदमी को पीटते हुए देखा गया उन्हें ही बरी कर दिया गया है. कोर्ट ने उस वीडियो को खारिज कर दिया, क्योंकि राजस्थान पुलिस उसे सत्यापित नहीं कर पाई. ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त कर देना चाहिए. वीडियो को सत्यापित करना चाहिए और मामले के लिए राजस्थान सरकार को उच्च न्यायालय में भी अपील कर देनी चाहिए.'
बता दें कि 1 अप्रैल 2017 को हरियाणा के नूंह मेवात जिले के निवासी पहलू खान (Pehlu Khan) जयपुर से दो गाय खरीद कर अपने घर ले जा रहे थे. शाम करीब सात बजे बहरोड़ पुलिया से आगे निकलने पर भीड़ ने पिकअप गाड़ी को रुकवा कर पहलू खान और उसके बेटों के साथ मारपीट की थी. इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी. पहलू खान की हत्या के मामले में 8 आरोपी पकड़े गए. जिनमें दो नाबालिग हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं