भारत में कोरोना (Covid-19) के मामले हैरान कर देने वाले हैं. रोजाना चार लाख से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं. इस गंभीर स्थिति ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. देश भर में कोरोना से जंग जीतने के लिए सरकार और लोग जुटे हैं. वहीं महाराष्ट्र सरकार भी BMC के साथ मिलकर लोगों को इस गंभीर स्थिति से बाहर निकलने में जुटी है. यहां तक की कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मुश्किल भरे समय में मदद के लिए सामने आए हैं. हर कोई सोशली स्पोर्ट से जुड़ा है. वहीं अब इस मुद्दे पर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का ट्वीट सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
I believe others need to learn a lesson or two from the government of Maharashtra and Bombay Municipal corporation that are fighting with the menace of COVID with with tremendous competence .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) May 8, 2021
दरअसल जावेद ने अपने ट्वीट मे लिखा- "मैं इस बात को जानता हूं कि दूसरों को महाराष्ट्र सरकार और बॉम्बे म्युनिसिपल कॉपोरेशन (BMC) से सबक लेने की बेहद जरूरत है. वे इस कोविड के खतरे से गजब की क्षमता के साथ लड़ रहे हैं." जावेद अख्तर की इस टिप्पणी के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. एक यूजर ने लिखा "सर सबसे ज्यादा मौते महाराष्ट्र में ही हो रही हैं आप ऐसा कैसे कह रहे हैं."
Sir, highest death recorded in Maharashtra only.... Still in number one in death list but you guys are so awesome ????????????
— Pankaj (@pkp971867) May 8, 2021
Kaise kar lete ho sir????????????
वहीं दूसरे यूजर ने उनका स्पोर्ट करते हुए बोला- "कम से कम लोग यहां ऑक्सीजन से नहीं मर रहे. और ऐसा भी नहीं हो रहा है कि लोगों को इलाज ना मिले."
All those bhakt throwing numbers..ppl in Maharashtra are at least not dying because of lack of oxygen or not receiving any treatment at all.
— Dr sham kamble M.D. (@sham5384) May 8, 2021
इसके बाद दूसरे यूजर कहते हैं कि "क्या आप हमें इसमें एक भी प्वाइंट बना सकते है जो हम इससे सीख लें."
Can you please elaborate on which points should be learned?
— Krishnachandra Sharma (@krishnx) May 8, 2021
The learning must be other way round. As in, do the opposite of what this govt. has done.
आपको बता दें कि दिल्ली और यूपी में ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की जान पर बन आई थी. वहीं हाल ही में ऑक्सीजन की कमी पर सुप्रीम कोर्ट ने बोला था. महाराष्ट्र की बीएमसी अच्छा काम कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं