जाह्नवी कपूर अब साउथ सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं. जाह्नवी कपूर ने अपने जन्मदिन के मौके पर तेलुगू डेब्यू के बारे में इंस्टाग्राम पर ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म से अपनी एक फोटो शेयर की है साथ ही में लिखा है, 'आखिरकार यह होने जा रहा है. मेरे पसंदीदा जूनियर एनटीआर के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.' इस तरह जाह्नवी कपूर ने ऐलान कर दिया है कि वह सुपरहिट फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू से दुनियाभर में धूम मचा रहे जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाली हैं.
जाह्नवी कपूर को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि वह साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं. उनके तमिल फिल्म में नजर आने की बात कही जा रही थी. लेकिन पापा बोनी कपूर इस तरह की किसी भी खबर से साफ इनकार किया था. बोनी कपूर ने इसे लेकर ट्वीट भी किया था. लेकिन अब जाह्नवी के साउथ प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी बातें साफ हो गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं