जाह्नवी कपूर ने कोरोना को लेकर खोला राज, बोलीं- हम घर में अब भी ग्लव्ज और मास्क पहन रहे हैं...

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बताया है कि वे लोग अब भी किस तरह से रह रहे हैं और किस तरह की सावधानियां बरत रहे हैं.

जाह्नवी कपूर ने कोरोना को लेकर खोला राज, बोलीं- हम घर में अब भी ग्लव्ज और मास्क पहन रहे हैं...

जाह्ववी कपूर ने कोरोना को लेकर बताई यह बात

खास बातें

  • जाह्नवी कपूर ने शेयर किया एक्सपीरियंस
  • पूरी फैमिली का हुआ था कोरोना टेस्ट
  • रिजल्ट आया था नेगेटिव
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर चारों ओर फैला हुआ है. भारत में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है और महाराष्ट्र में हालात बदतर होते जा रहे हैं. कुछ समय पहले खबर आई थी कि बोनी कपूर के परिवार में काम करने वाले तीन लोगों को कोरोना हो गया था. अब वे सही हो चुके हैं. लेकिन फिल्मफेयर से बातचीत में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने कोरोना वायरस को लेकर अपने इस एक्सपीरियंस को साझा किया है. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बताया है कि वे लोग अब भी किस तरह से रह रहे हैं और किस तरह की सावधानियां बरत रहे हैं. 

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने इंटरव्यू में कहा, 'घर में कोरोना के तीन केस आने के बाद हम लोग 5-6 दिन के लिए सहम गए थे. यह भी काफी आश्चर्यजनक था कि हमारे हमारे कंपाउंड से कोई बाहर नहीं गया. हमें समझ ही नहीं आया कि यह कैसे हुआ. लेकिन अब मैं अपने पिता के साथ ज्यादा समय गुजार रही हूं. उन्हें रात को हॉट वाटर चाहिए होता है, मैं अपने गलव्ज पहनती हूं और रसोई में जाती हैं और उनके लिए गर्म पानी या स्टीम लेकर आती हूं. उन्हें किसी चीज की जरूरत नहीं है लेकिन सिर्फ सावधानी के लिए. हमारा स्टाफ अब ठीक हो चुका है. हमारे भी टेस्ट हो चुके हैं और वह नेगेटिव आया है. लेकिन हम अब भी एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे हैं, हम घर में भी मास्क और ग्लव्ज पहन रहे हैं. सावधान रहने की जरूरत है.' जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अगली फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com