विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2018

श्रीदेवी की बेटियां बनी फैशन शो की स्पॉटलाइट, ग्लैमरस लुक में दिखीं सैफ अली खान की बेटी...

मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ग्लैमरस लुक में दिखाई दीं. मौके पर सारा अली खान भी मौजूद रहीं.

श्रीदेवी की बेटियां बनी फैशन शो की स्पॉटलाइट, ग्लैमरस लुक में दिखीं सैफ अली खान की बेटी...
मनीष मल्होत्रा के शो में खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ बुधवार को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैम्प पर उतरे. शो-स्टॉपर सलमान और कैटरीना मौके पर ट्रेडिशनल लुक में जच रहे थे. मनीष के इस शो में वैसे तो कई सेलेब्स शामिल थे, लेकिन हमारी निगाहें बी-टाउन की चर्चित स्टार डॉटर्स पर जाकर टिकीं. श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर मौके पर ग्लैमरस लुक में दिखाई दीं. मीडिया ने यहां सैफ अली खान की खूबसूरत बेटी सारा अली खान को ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट किया. ये स्टार डॉटर्स मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में नजर आईं और इन्हें मशहूर डिजाइनर के शो को सपोर्ट करते हुए देखा गया.

इस एक्ट्रेस ने पहने ऐसे जूते चकरा जाएगा दिमाग, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो​

देखें, तस्वीरें और वीडियो...
go0lhfqo

जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर

d9oanpg8

जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और खुशी कपूर

vv5j5fl8

सारा अली खान

o4tm08l8

खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर.

 
जाह्नवी कपूर की Dhadak बॉक्स ऑफिस पर हिट, फोटोशूट में दिखी ईशान खट्टर के साथ सिजलिंग केमिस्ट्री

मालूम हो कि, जाह्नवी कपूर बी-टाउन में डेब्यू कर चुकी हैं. ईशान खट्टर के साथ वह फिल्म 'धड़क' में नजर आईं, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. वहीं, सैफ अली खान की बेटी सारा इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी पहली फिल्म 'केदारनाथ' होगी, जिसमें सारा की जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत के साथ जमेगी. इसके अलावा एक्ट्रेस रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिम्बा' की शूटिंग भी कर रही हैं.  
 
8gv4av7g

मनीष मल्होत्रा के साथ रैम्प पर उतरे सलमान खान और कैटरीना.

 
 

A post shared by Planet Salman (@planetsalman) on

 
सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फैशन शो में उनकी और कैटरीना की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी.
 
ovf2u1q

मनीष मल्होत्रा के साथ माधुरी दीक्षित और जाह्नवी कपूर

6jtp9hqg

डेजी शाह और संगीता बिजलानी

4pj496h8

मनीष मल्होत्रा को सपोर्ट करते सितारे

spuq70v

यूलिया वंतूर

 

A post shared by Elfaworld (@elfaworld) on

फैशन की दुनिया में उतरीं शाहरुख खान की बेटी, 18 की उम्र में कराया हॉट फोटोशूट; देखें Video

माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी, डेजी शाह, सोफी चौधरी, अथिया शेट्टी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो को सपोर्ट करने पहुंचीं. सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड और सिंगर यूलिया वंतूर भी मौके पर मौजूद रहीं.

VIDEO: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com