बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जगदीप (Jagdeep Died) के निधन को लेकर ट्वीट किया है. अजय देवगन ने कुछ देर पहले ट्वीट किया है, 'जगदीप साहब के निधन का दुखद समचार अभी-अभी सुना है. उन्हें स्क्रीन पर देखना हमेशा मजेदार रहा है. मेरी संवेदनाएं जावेद और उनके पूरे परिवार के साथ है. जगदीप साहब के लिए दुआ.' एक्टर जगदीप का 81 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, और वह बीमार चल रहे थे. जगदीप (Jagdeep Death) बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे थे, जिसमें 'शोले' में उनका सूरमा भोपाली (Sholay's Soorma Bhopali) का किरदार यादगार रहा.
Heard the sad news of Jagdeep Saab's demise. Always enjoyed watching him on screen. He brought so much joy to the audience. My deepest condolences to Jaaved and all members of the family. Prayers for Jagdeep Saab's soul
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 8, 2020
फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट किया है, और लिखा है, 'हमारा सात दशकों तक मनोरंजन करने के बाद जगदीप साहब का निधन हो गया है. काफी दुखद है. मेरी संवेदनाएं जावेद, नावेद और पूरे जाफरी परिवार के साथ है.'
Sad to hear demise of the Veteran Actor Jagdeep Sir who entertained us for 7 Decades. My heartfelt condolences to Javed, Naved and the entire Jafri Family & Admirers .RIP pic.twitter.com/vnfWEqNDGi
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) July 8, 2020
जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. उन्होंने लगभग 400 फिल्मों में काम किया था. जगदीप का जन्म 29 मार्च, 1939 में हुआ था. मशहूर एक्टर जावेद जाफरी और नावेद जाफरी उनके बेटे हैं. जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी, और वह बी.आर. चोपड़ा की फिल्म अफसाना में नजर आए ते. इसके बाद वह अब दिल्ली दूर नहीं, मुन्ना, आर पार, दो बीघा जमीन और हम पंछी एक डाल के में नजर आए थे. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जगदीप को फिल्म हम पंछी एक डाल के में उनके बेहतरीन काम के लिए अपना पर्सनल स्टाफ गिफ्ट किया था. जगदीप 2012 तक फिल्में करते रहे हैं. 'अंदाज अपना अपना' में भी उनके काम को खूब पसंद किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं