बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जगदीप (Jagdeep) ने 81 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. यूं तो जगदीप जाफरी कई बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा रहे हैं, लेकिन शोले में उनका 'सूरमा भोपाली' का किरदार हमेशा यादगार रहा. उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री भी शोक में हैं. जॉनी लिवर (Johny Lever) से लेकर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) तक कई बॉलीवुड सितारों ने जगदीप जाफरी को ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
My first film & the first time I ever faced the camera, was in the film #yehrishtanatoote with the legend himself #Jagdeep bhai. We will miss you...May his soul rest in peace ???????? Our prayers & deepest condolences to the family. pic.twitter.com/uhBjYSZdVe
— Johny Lever (@iamjohnylever) July 8, 2020
जॉनी लिवर (Johny Lever) ने अपने ट्वीट में जगदीप (Jagdeep) को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "मेरी पहली फिल्म और पहली बार जब मैंने कभी कैमरा फेस किया था फिल्म ये रिश्ता ना टूटे, महान जगदीप भाई के साथ. हम आपको हमेशा याद करेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले. हमारी दुआएं आपके परिवार के साथ हैं." वहीं, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने जगदीप जाफरी के निधन को लेकर ट्वीट किया, "इंडस्ट्री में आपका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. ढेर सारी हंसी के लिए आपका धन्यवाद. उन यादों के लिए आपका धन्यवाद."
RIP #Jagdeep sir!
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 8, 2020
Your contribution to the industry will always be remembered. Thank you for the laughs. Thank you for the memories. pic.twitter.com/yzLdD7qWfy
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी जगदीप (Jagdeep) के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "एक और सितारा जमीन से आसमान में जा पहुंचा. जगदीप साब हिंदी फिल्म जगत के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार थे. एक हास्य अभिनेता के नाते उनका कोई सानी नहीं था. एक पार्टी में बहुत साल पहले मुझसे कहा था, "बरखुरदार! हंसना आसान है, हंसाना बहुत मुश्किल है." आपकी कमी बहुत खलेगी."
एक और सितारा ज़मीन से आसमान में जा पहुँचा।#Jagdeep साब हिंदी फ़िल्म जगत के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार थे। एक हास्य अभिनेता के नाते उनका कोई सानी नहीं था।एक पार्टी में बहुत साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था,”बरखुरदार ! हँसना आसान है, हँसाना बहुत मुश्किल है!” आपकी कमी बहुत खलेगी। pic.twitter.com/48yF0gu9uv
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 8, 2020
Rest in peace Jagdeep sahab !! Thank you for all the memories that I have watching your films and performances in my childhood!! You will be missed by us all!! Condolences to the family!!!
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 8, 2020
जगदीप (Jagdeep) ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया था. जगदीप का जन्म 29 मार्च, 1939 में हुआ था. मशहूर एक्टर जावेद जाफरी और नावेद जाफरी उनके बेटे हैं. जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी, और वह बी.आर. चोपड़ा की फिल्म अफसाना में नजर आए ते. इसके बाद वह अब दिल्ली दूर नहीं, मुन्ना, आर पार, दो बीघा जमीन और हम पंछी एक डाल के में नजर आए थे. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जगदीप को फिल्म हम पंछी एक डाल के में उनके बेहतरीन काम के लिए अपना पर्सनल स्टाफ गिफ्ट किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं