विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2018

लाइव परफॉर्मेंस से पहले नर्वस हुईं जैकलिन फर्नांडिज, सलमान खान को बताया वजह... देखें Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिज की सुपरस्टार एक्टर सलमान खान के साथ फिल्म 'रेस 3' ईद के मौके पर रिलीज होने वाली हैं.

लाइव परफॉर्मेंस से पहले नर्वस हुईं जैकलिन फर्नांडिज, सलमान खान को बताया वजह... देखें Video
डांस रिहर्सल करती हुईं जैकलिन फर्नांडिज
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिज की सुपरस्टार एक्टर सलमान खान के साथ फिल्म 'रेस 3' ईद के मौके पर रिलीज होने वाली हैं. उससे पहले सलमान खान 'द बैंग टूर' के लिये जैकलीन समेत कैटरीना कैफ, डेजी शाह, सोनाक्षी सिन्हा डांस रिहर्सल करती हुईं नजर आ रही हैं. सभी स्टेज परफॉर्मेंस के लिए काफी मेहनत करती हुई दिखाई दीं. इसका वीडियो भी जैकलीन और डेजी शाह ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है. हालांकि जैकलिन ने मंगलवार को एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने यह लिखा है कि वह पब्लिक के सामने परफॉर्मेंस देने से पहले काफी नर्वस हैं.

Race 3 में जैकलीन के स्टंट कर देंगे हैरान, 87 लाख बार देखा गया Video
 

जैकलिन ने अपना एक डांस वीडियो डालकर यह लिखा, 'आज द-बैंग वर्ल्ड टूर के लिये ग्रैंड रिहर्सल है. मैं हजारों लोगों के सामने लाइव परफॉर्म कर सकती हूं लेकिन आज मैं सलमान खान, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह, मनीष पॉल, संजय शेट्टी के साथ यह प्रेजेंट कर रही हूं. मैं इससे ज्यादा कभी नर्वस नहीं हुई. मेरा एक्ट शुरू होने से पहले मुझे पानी की सख्त जरूरत है. यूएसए और कनाडा आप सभी के लिये लाइव परफॉर्म करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती. 2 हफ्ते बचे हुए हैं.' इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ वह काफी एक्साइटेड भी दिखाई दे रही हैं.

सलमान खान पहुंचे बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में, कैटरीना-जैकलीन समेत ये स्टार्स भी दिखे

बता दें कि सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया गया है. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित "रेस 3" 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म के चार गाने और ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

VIDEO: सेलेब्रिटी स्पॉटेड: रेस 3 स्टार सलमान, बॉबी और जैकलिन


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: