बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी वेब सीरीज के चलते तो कभी सोशल मीडिया पोस्ट के चलते इंटरनेट पर छाई हुई हैं. हाल ही में उनका सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'तेरे बिना' (Tere Bina) रिलीज हुआ था. इस गाने ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी. इतना ही नहीं जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के थ्रोबैक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बादशाह के गाने 'गेंदा फूल' (Genda Phool) पर डांस कर रही हैं.
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इस वीडियो में साड़ी पहन कर डांस कर रही हैं. उनका साथ देने के लिए बैकग्राउंड डांसर भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने कमाल का डांस किया है. इस डांस वीडियो को साढ़े 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स उनके वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि 'गेंदा फूल' (Genda Phool) गाने में जैकलीन फर्नांडिस ने भी परफॉर्म किया था.
बता दें कि हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की नेटफ्लिक्स फिल्म मिसेज सीरियल किलर रिलीज हुई है, जिसने धमाल मचाकर रख दिया है. जैकलीन फर्नांडिस ने फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख भी मुख्य किरदार में नजर आए थे. हालांकि, उनको पहचान सलमान खान के साथ की गई फिल्म 'किक' से मिली. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. बीते साल जैकलीन फर्नांडिस, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'ड्राइव (Drive)' में नजर आई थीं. बीते महीन जैकलीन फर्नांडिस एक गाने में नजर आईं, जिसमें उनके साथ बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज भी दिखाई दिए. उनका गाना 'मेरे अंगने में' होली से ही संबंधित था, जिसे फैंस से खूब प्यार मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं