
Jaat movie collection Day 1: लंबे इंतजार के बाद सनी देओल की फिल्म जाट सिनेमाघरों में आ चुकी है. एक्टर ने अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया है. जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह नजर आने वाले हैं. गदर 2 की तरह जाट में भी सनी देओल का एक्शन हर किसी को हैरान कर रहा है. इस बीच अब फिल्म का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिससे पता चलता है कि जाट ने पहले दिन शानदार कमाई की है.
जाट के प्रोडक्शन हाउस मैत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के अनुसार सनी देओल की फिल्म ने अपने पहले दिन 11.6 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह जाट की डोमेस्टिक ग्रॉस प्रॉफिट है. वहीं कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि जाट आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर और अच्छा कमाई कर सकती है.
गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद सनी देओल एक बार फिर पर्दे पर लौट आए हैं. लेकिन इस बार उनका एक्शन और सिर्फ एक्शन से भरपूर अंदाज फैंस को जाट में दिखने वाला है. गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्शन में बनीं जाट 10 अप्रैल यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे देखने के लिए फैंस की भीड़ देखी जा सकती है. गौरतलब है कि जाट में सनी देओल लीड रोल में हैं. जबकि विलेन के रोल में रणदीप हुड्डा भी हैं, जिसका नाम रणतुंगा है. इसके अलावा विनीत कुमार सिंह, रेगेना कैसांद्रा, सैयामी खेर, स्वरूपा घोष अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं