यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) के फार्म हाउस पर अपना वक्त बिता रही हैं. दरअसल, कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण सलमान खान अपने कुछ दोस्तों और परिवार के साथ अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर मौजूद हैं. ऐसे में यूलिया भी सलमान खान के फार्म से अकसर अपने वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती हैं. हाल ही में यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें और वीडियो को पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) एक फोटो में फसल बोती दिख रही हैं और दूसरे वीडियो में हॉर्स रायडिंग (Horse Riding) कर रही हैं. उनकी फोटो और वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को 82 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं उनकी फोटो को 21 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुका है. कुछ दिन पहले उन्होंने वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो वो सलमान खान के गाने पर डांस करती नजर आई थीं.
बता दें, सिंगर और एक्ट्रेस यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, इस वीडियो में यूलिया गांव वालों के साथ मछलियां पकड़ती नजर आईं थीं. सलमान खान (Salman Khan) की खास दोस्त यूलिया वंतूर का यह वीडियो भी फैन्स को खूब पसंद आया था. बीते दिनों यूलिया वंतूर और सलमान खान का एक वीडियो सामने आया था, जिसनें दोनों फार्म हाउस की सफाई करते दिखे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं