
'इत्तेफाक' फिल्म का नया पोस्टर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
3 नवंबर को रिलीज होगी इत्तेफाक
अक्षय खन्ना भी हैं फिल्म में
करन जौहर हैं प्रोड्यूसर
यह भी पढ़ेंः विद्या बालन ने इनकी खातिर घोंट दिया था अपने अरमानों का गला
‘इत्तेफाक’ में अक्षय खन्ना पुलिस ऑफिसर देव के रोल में हैं जबकि माया (सोनाक्षी सिन्हा) और विक्रम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) डबल मर्डर के मुख्य आरोपी बने हैं. मजेदार यह है कि ट्रेलर देव दोनों आरोपियों से पूछ-ताछ करते दिख रहे हैं और ये दोनों ही अलग-अलग कहानियां सुनाकर उन्हें कन्फयूज करते नजर आ रहे हैं. इस सस्पेंस पर से 3 नवंबर को ही पर्दा उठ सकेगा.
यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 11: पुनीश और बंदगी में बढ़ने लगीं नजदीकियां, ऑन कैमरा किया Kiss!
1969 की ‘इत्तेफाक’ को बी.आर. चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था और यश चोपड़ा ने डायरेक्ट. बी.आर. चोपड़ा के पोते अभय चोपड़ा ने नई वाली ‘इत्तेफाक’ को डायरेक्ट किया है. दिलचस्प यह है कि 100 मिनट की इस फिल्म में एक भी गाना नहीं है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं