
'इत्तेफाक' के लीड स्टार्स सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय खन्ना और सिद्धार्थ मल्होत्रा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कमाई के मामले दूसरे दिन भी थॉर ने मारी बाजी
'इत्तेफाक' ने शनिवार को कमाए 5.50 करोड़ रु.
दो दिन में 'Thor: Ragnarok' ने बटोरे 17.03 करोड़ रु.
पढ़ें : Movie Review: सस्पेंस और कमजोर एक्टिंग का ‘इत्तेफाक’
'इत्तेफाक' के साथ इस शुक्रवार हॉलीवुड फिल्म 'Thor: Ragnarok' भी रिलीज हुई हैं, जो बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त जलवा दिखा रही है और कमाई के मामले में 'इत्तेफाक' से आगे है. तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 9.30 करोड़ कमाए और इसका कुल कलेक्शन 17.03 करोड़ रु. पहुंच गया है.#Ittefaq shows an UPWARD TREND on Sat... 35.80% growth... Sun should be stronger... Fri 4.05 cr, Sat 5.50 cr. Total: ₹ 9.55 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 5, 2017
पढ़ें : Movie Review: सुपरहीरो फिल्मों के फैन हैं तो देखना मत भूलिएगा Thor: Ragnarok
बता दें, ‘इत्तेफाक’ दो कत्ल और दो संदिग्धों की कहानी है जो राजेश खन्ना का इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है. फिल्म में सस्पेंस तो बना रहता है लेकिन एक्टिंग के मामले में थोड़ी कमजोर नजर आती है. फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ रु. बताया जाता है.#ThorRagnarok is ROCKING... Fri 7.73 cr, Sat 9.30 cr. Total: ₹ 17.03 cr Nett. GrossBOC: ₹ 21.79 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 5, 2017
दूसरी ओर 'Thor: Ragnarok' थॉर सीरीज की अब तक की सबसे मजबूत फिल्म मानी जा रही है. फिल्म में इस बार थॉर को न सिर्फ अपने घर को बचाते हुए बल्कि उसे हल्क से भी मुकाबला करते हुए देखा जा रहा है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन है, और थॉर इस बार हंसाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं