
इरफान खान इन दिनों फिल्म 'ब्लैकमेल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इरफान ने ट्वीट कर दी जानकारी
कहा- बीमारी के बारे में पता चलने पर सबको बताऊंगा
लोगों से की अपने लिए प्राथना और दुआ करने की अपील
सच्ची घटना पर आधारित है इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल', राइटर ने किया खुलासा
— Irrfan (@irrfank) March 5, 2018
तो इस वजह से टली दीपिका पादुकोण और इरफान खान की नई फिल्म की शूटिंग...
इरफान ने लिखा कि कभी- कभी आप जगते हैं और पाते हैं कि आप की जिंदगी पूरी तरह से हिल चुकी है. बीते 15 दिन में मेरी जिंदगी अनिश्चितता की कहानी बन गई है. मुझे इसके बारे में अंदाजा भी नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जाएगी. हालांकि मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोड़ा और हमेशा अपने पसंद के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ूंगा.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सिंगर के भाई के खिलाफ केस दर्ज, थप्पड़ मारने और धमकाने का आरोप
इरफान ने आगे लिखा कि मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हम सब फिलहाल इस बीमारी से निकलने के अच्छे रास्ते तलाश रहे हैं. इस कोशिश के दौरान कृपया अटकलें न लगाएं क्योंकि एक सप्ताह- दस दिन के भीतर मैं खुद ही आपके साथ अपनी कहानी साझा करूंगा. तब तक के लिए मेरे लिए दुवाएं और प्राथनाएं करें.
BlackMail Trailer: पत्नी को देने आया सरप्राइज, हुआ कुछ ऐसा कि बन गया ब्लैकमेलर
गौरतलब है कि 21 फरवरी को अभिनेता के प्रवक्ता ने यह कहते हुए एक बयान जारी किया था कि जांच में पता चला है कि वह गंभीर पीलिया से पीड़ित हैं. इरफान इन दिनों 'ब्लैकमेल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म प्रमोशन के अलावा वे जल्द ही विशाल भारद्वाज की दीपिका पादुकोण स्टारर आगामी फिल्म में बिजी होने वाले थे. लेकिन इरफान और दीपिका दोनों की सेहत को मद्देनजर रखते हुए फिल्म की शूटिंग फिलहाल टाल दी गई है.
VIDEO: आखिरी बार फिल्म 'करीब करीब सिंगल' में नजर आए थे इरफान खान ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इरफान खान