इरफान खान ने आज अलविदा (Irrfan Khan Dies at 53) कह दिया है. इरफान खान अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई और एक मुकाम हासिल किया. इरफान खान एक ऐसे सितारे थे जो ऑडियंस के दिल में उतर जाते थे, और बहुत ही प्यार से गहरे तक वार कर जाते थे. इरफान खान से कई बार इंटरव्यू करने का मौका मिला. अकसर उनकी बचपन की जिंदगी को जानने की चाहत रही. एक बार इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपने बचपन और पतंग के शौक लेकर खुलकर बातें बताईं. जानें क्या कहा उन्होंने...
'पतंग उड़ाना अच्छा लगता था. दरअसल उड़ने की फीलिंग ही मेरे लिए हमेशा से खास रही है. मैंने बचपन में और अभी भी कभी कभार उड़ने के सपने देखता हूं. बहुत ही अद्भुत फीलिंग है वो. उसको शब्दों में बता पाना बहुत मुश्किल है. आप हवा में हो और आसमान की ओर तैर रहे हो. शायह कोई कनेक्शन हो पतंग उड़ाने का इन सपनों का. पतंग उड़ाने का बहुत शौक था, अब भी है जहां मौका मिलता है उड़ा लेता हूं. संक्रांत में खास कर मांजे की धार से उंगलियां कटने की याद बहुत साफ है मेरे जेहन में. खूब डांट फटकार सुनी है अपनी अम्मी से इसके लिए...और क्रिकेट का भी बहुत शौकीन था, किसी वक्त पर सपने देखता था कि इंडिया के लिए खेल रहा हूं.'
इरफान खान (Irrfan Khan) से जब भी बात करने का मौका मिला तो हमेशा एक बात यही जेहन में रही कि इरफान जिस दुनिया को काफी पहले छोड़कर चकाचौंध की दुनिया में आए हैं, वह आज भी उनके अंदर पूरी तरह से रची-बची है. ऐसी दुनिया जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं