बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और दमदार किरदारों से अलग ही पहचान बनाने वाले एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हो गया है. एक्टर के अचानक हुए इस निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. इरफान खान (Irrfan Khan Died) का निधन केवल 53 वर्ष की आयु में स्वास्थय खराब होने के कारण हुआ है. अब एक्टर के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री से लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने इरफान के निधन पर रिएक्ट किया है, आमिर (Aamir Khan Twitter) ने ट्वीट करते हुए एक्टर के निधन पर गहरा दुख जताया है. बता दें, बीते दिनों इरफान खान की खराब स्वास्थ्य को लेकर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था.
Very sad to hear about our dear colleague Irrfan. How tragic and sad. Such a wonderful talent. My heartfelt condolences to his family and friends.
— Aamir Khan (@aamir_khan) April 29, 2020
Thank you Irrfan for all the joy you have brought to our lives through your work.
You will be fondly remembered.
Love.
a.
एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन पर दुख जताते हुए आमिर खान (Aamir Khan) ने लिखा, "हमारे प्यारे साथी इरफान के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. कितना दुखद है यह. अद्भुत प्रतिभाशाली. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. अपने काम से हमारे जीवन में जो आप खुशी लाई है, उसके लिए शुक्रिया इरफान. आपको याद किया जाएगा."
बता दें, एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपने 30 साल के फिल्मी किरयर में 50 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'चाणक्य', 'भारत एक खोज' और 'चंद्रकांता' जैसे सुपरहिट धारावाहिकों में काम किया था. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले 'डर' सीरियल में इरफान खान मुख्य विलेन के किरदार में नजर आए थे. साल 1990 में एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं