दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं इरफान खान.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती होने की खबरें गलत हैं. अस्पताल के सूत्रों ने आज यह बात कही. अस्पताल की ओर से यह जानकारी ऐसे वक्त में आई है जब अफवाहें फैलने लगीं कि अभिनेता को मस्तिष्क कैंसर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इरफान ने 5 मार्च को एक बयान जारी कर कहा था कि वह 'एक दुर्लभ बीमारी' से पीड़ित हैं और बीमारी का पता लगाने वाली अंतिम रिपोर्ट के बाद ही इसके बारे में अन्य जानकारी साझा करेंगे. कोकिलाबेन अस्पताल के एक अधिकारी के मुताबिक, "यह सही नहीं हैं. वह इलाज के लिए यहां अस्पताल में भर्ती नहीं हैं."
क्या इस बीमारी से पीड़ित हैं इरफान खान? जानें सच्चाई
अभिनेता की टीम ने भी उनके अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों को खारिज किया है. उन्होंने इरफान को कैंसर होने की खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की. अभिनेता के एक प्रवक्ता के मुताबिक, "हम जल्द से जल्द इसपर टिप्पणी करेंगे. फिलहाल हम कुछ नहीं कहेंगे."
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने भी इरफान के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को गलत बताया था. ट्विटर पर उन्होंने मंगलवार रात लिखा, "इरफान खान अस्वस्थ हैं. लेकिन पिछले एक-दो घंटे से उनकी परिस्थिति के बारे में जैसे खबरें आ रही हैं, वह महज अफवाह है. उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर बिल्कुल गलत है. ईश्वर की कृपा से इरफान दिल्ली में हैं, यह एकमात्र सच है."
इरफान खान ने सोमवार रात ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी बीमारी के बारे में जानकर वह और उनका परिवार परेशान है. साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वह उनके स्वास्थ्य के बारे में अटकलें न लगाएं. अभिनेता के प्रवक्ता ने 21 फरवरी को एक बयान जारी कर कहा था कि उन्हें 'पीलिया की गंभीर शिकायत' है.
VIDEO: आखिरी बार फिल्म 'करीब करीब सिंगल' में नजर आए इरफान खान ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा)
क्या इस बीमारी से पीड़ित हैं इरफान खान? जानें सच्चाई
दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं इरफान खान, बोले- लड़ना नहीं छोडूंगा....
अभिनेता की टीम ने भी उनके अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों को खारिज किया है. उन्होंने इरफान को कैंसर होने की खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की. अभिनेता के एक प्रवक्ता के मुताबिक, "हम जल्द से जल्द इसपर टिप्पणी करेंगे. फिलहाल हम कुछ नहीं कहेंगे."
Although IrrfanKhan is unwell, all malicious news being spread about him and his condition since an hour or two are untrue. Likewise, all other horrendous news relating to his hospitalisation are fake. By God’s grace, Irrfan is in Delhi and that’s the only truth.
— Komal Nahta (@KomalNahta) March 6, 2018
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने भी इरफान के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को गलत बताया था. ट्विटर पर उन्होंने मंगलवार रात लिखा, "इरफान खान अस्वस्थ हैं. लेकिन पिछले एक-दो घंटे से उनकी परिस्थिति के बारे में जैसे खबरें आ रही हैं, वह महज अफवाह है. उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर बिल्कुल गलत है. ईश्वर की कृपा से इरफान दिल्ली में हैं, यह एकमात्र सच है."
— Irrfan (@irrfank) March 5, 2018तो इस वजह से टली दीपिका पादुकोण और इरफान खान की नई फिल्म की शूटिंग...
इरफान खान ने सोमवार रात ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी बीमारी के बारे में जानकर वह और उनका परिवार परेशान है. साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वह उनके स्वास्थ्य के बारे में अटकलें न लगाएं. अभिनेता के प्रवक्ता ने 21 फरवरी को एक बयान जारी कर कहा था कि उन्हें 'पीलिया की गंभीर शिकायत' है.
VIDEO: आखिरी बार फिल्म 'करीब करीब सिंगल' में नजर आए इरफान खान ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं