अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और साहिर लुधियानवी का जन्मदिन दोनों ही आज है
नई दिल्ली:
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज है और मशहूर शायर साहिर लुधियानवी का जन्म भी आज ही के दिन 1921 में लुधियाना में हुआ था. साहिर ने 'साधना (1958)' फिल्म में 'औरत ने जनम दिया मर्दों को मर्दों ने उसे बाजार दिया' गाना लिखा था, और यह गाना काफी पॉपुलर भी हुआ था. इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था, और महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार को उन्होंने इस गाने में बखूबी बयान किया है. International Women's Day 8 मार्च को मनाया जाता है, और दुनिया भर में कई तरह के आयोजन हो रहे हैं.
महिला दिवस का पहली बार आयोजन 28 फरवरी, 1909 को न्यूयॉर्क में हुआ था. लेकिन 1910 में महिला दिवस के लिए 8 मार्च की तारीख तय की गई. यूनाइटेड नेंशंस ने 1975 में इसे मान्यता दी. International Women’s Day 2018 का थीम “टाइम इज नॉउः रूरल एंड अर्बन एक्टिविस्ट्स ट्रांसफॉर्मिंग विमेंस लाइव्ज” है. महिला दिवस के दिन ही साहिर का जन्मदिन भी आता है. पेश हैं उनकी कुछ पंक्तियांः
महिला दिवस पर 15 शानदार Quotes, ‘महिलाएं प्यार करने के लिए होती हैं, समझने के लिए नहीं’
'औरत ने जनम दिया मर्दों को मर्दों ने उसे बाजार दिया
जब जी चाहा मसला कुचला जब जी चाहा धुत्कार दिया
तुलती है कहीं दीनारों में बिकती है कहीं बाज़ारों में
नंगी नचवाई जाती है अय्याशों के दरबारों में'
आइए साहिर लुधियानी के बारे में जानते हैं ये 5 बातेंः
Women's Day पर बोलीं 'अनिता भाभी', बचपन से महिलाओं की इज्जत करना नहीं सिखाया जाता...
1. साहिर लुधियानवी का असली नाम अब्दुल हयी साहिर था. साहिर बहुत रईस खानदान से थे. लेकिन मां के पिता से अलग रहने की वजह से उन्हें दिन मुफलिसी में काटने पड़े.
2. साहिर लुधियानवी 1939 में गवर्नमेंट थे और कहा जाता है कि उन्हें अमृता प्रीतम से प्रेम हो गया था. मशहूर लेखिका अमृता उनकी शायरी की कायल थीं. लेकिन अमृता के घरवालों को ये पसंद नहीं आया, और कहा जाता है कि उनके कहने पर साहिर को कॉलेज से निकाल दिया गया था.
International Women’s Day 2018: एसिड हमले की शिकार महिलाएं चलीं रैंप पर, दिखाया- जिंदगी खूबसूरत है
3. कॉलेज से निकाले जाने के बाद उन्होंने जीविका के लिए कई तरह की छोटी-मोटी नौकरियां की, और इस बीच वे शायरी भी करते रहे. साहिर 1943 में लाहौर आ गए थे और यहां उनकी शायरी की पहली किताब 'तल्खियां' प्रकाशित हुई.
4. लाहौर से वे दिल्ली चले आए और कुछ समय यहां गुजारने के बाद वे मुंबई चले गए. 'आजादी की राह पर (1949)' के लिए उन्होंने पहली बार गीत लिखे. लेकिन उन्हें पहचान 'नौजवान' फिल्म के गीतों ने दिलाई.
International Women's Day: इन महिलाओं के नाम रहेगा साल 2018, श्रीदेवी की बेटी सहित ये करेंगी डेब्यू
5. साहिर ने गुरुदत्त की 'प्यासा' के लिए गीत लिखे और ये गीत खूब हिट रहे. यही नहीं, उनकी कलम का जादू 'साधनी', 'बाजी' और 'फिर सुबह होगी' जैसी फिल्मों में भी देखने को मिली. जिंदगी के अनुभवों को शायरी में उतारने वाले इस शायर का 25 अक्टूबर, 1980 को निधन हो गया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
महिला दिवस का पहली बार आयोजन 28 फरवरी, 1909 को न्यूयॉर्क में हुआ था. लेकिन 1910 में महिला दिवस के लिए 8 मार्च की तारीख तय की गई. यूनाइटेड नेंशंस ने 1975 में इसे मान्यता दी. International Women’s Day 2018 का थीम “टाइम इज नॉउः रूरल एंड अर्बन एक्टिविस्ट्स ट्रांसफॉर्मिंग विमेंस लाइव्ज” है. महिला दिवस के दिन ही साहिर का जन्मदिन भी आता है. पेश हैं उनकी कुछ पंक्तियांः
महिला दिवस पर 15 शानदार Quotes, ‘महिलाएं प्यार करने के लिए होती हैं, समझने के लिए नहीं’
'औरत ने जनम दिया मर्दों को मर्दों ने उसे बाजार दिया
जब जी चाहा मसला कुचला जब जी चाहा धुत्कार दिया
तुलती है कहीं दीनारों में बिकती है कहीं बाज़ारों में
नंगी नचवाई जाती है अय्याशों के दरबारों में'
आइए साहिर लुधियानी के बारे में जानते हैं ये 5 बातेंः
Women's Day पर बोलीं 'अनिता भाभी', बचपन से महिलाओं की इज्जत करना नहीं सिखाया जाता...
1. साहिर लुधियानवी का असली नाम अब्दुल हयी साहिर था. साहिर बहुत रईस खानदान से थे. लेकिन मां के पिता से अलग रहने की वजह से उन्हें दिन मुफलिसी में काटने पड़े.
2. साहिर लुधियानवी 1939 में गवर्नमेंट थे और कहा जाता है कि उन्हें अमृता प्रीतम से प्रेम हो गया था. मशहूर लेखिका अमृता उनकी शायरी की कायल थीं. लेकिन अमृता के घरवालों को ये पसंद नहीं आया, और कहा जाता है कि उनके कहने पर साहिर को कॉलेज से निकाल दिया गया था.
International Women’s Day 2018: एसिड हमले की शिकार महिलाएं चलीं रैंप पर, दिखाया- जिंदगी खूबसूरत है
3. कॉलेज से निकाले जाने के बाद उन्होंने जीविका के लिए कई तरह की छोटी-मोटी नौकरियां की, और इस बीच वे शायरी भी करते रहे. साहिर 1943 में लाहौर आ गए थे और यहां उनकी शायरी की पहली किताब 'तल्खियां' प्रकाशित हुई.
4. लाहौर से वे दिल्ली चले आए और कुछ समय यहां गुजारने के बाद वे मुंबई चले गए. 'आजादी की राह पर (1949)' के लिए उन्होंने पहली बार गीत लिखे. लेकिन उन्हें पहचान 'नौजवान' फिल्म के गीतों ने दिलाई.
International Women's Day: इन महिलाओं के नाम रहेगा साल 2018, श्रीदेवी की बेटी सहित ये करेंगी डेब्यू
5. साहिर ने गुरुदत्त की 'प्यासा' के लिए गीत लिखे और ये गीत खूब हिट रहे. यही नहीं, उनकी कलम का जादू 'साधनी', 'बाजी' और 'फिर सुबह होगी' जैसी फिल्मों में भी देखने को मिली. जिंदगी के अनुभवों को शायरी में उतारने वाले इस शायर का 25 अक्टूबर, 1980 को निधन हो गया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं