
सुजॉय घोष
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
20-28 नवंबर तक चलेगा फेस्टिवल
दो फिल्मों को लेकर मचा है बवाल
मराठी और मलयालम फिल्में हैं ये
यह भी पढ़ें : फुकरों के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिया भोली पंजाबन से पंगा, 15 दिसंबर को होगी वसूली
सुजॉय घोष ने इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर आईएएनएस से कहा, "हां, लेकिन मैं अभी और कुछ नहीं कह सकता हूं." जूरी में शामिल निशिकांत कामत, निखिल आडवाणी, अपूर्व असरानी, रुचि नारायण और ज्ञान कोरिआ ने मंत्रालय के इस कदम पर असंतोष जताया है. 'सेक्सी दुर्गा' सिनेमाघरों में 'एस दुर्गा' के नाम से रिलीज होगी. यह मलयालम फिल्म है. इसके निर्देशक सनल कुमार शशिधरन हैं. वहीं, 'न्यूड' एक मराठी फिल्म है जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है.
शशिधरन की फिल्म को जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव में दिखाने से मना कर दिया गया था. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यह तर्क दिया था 'इससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है क्योंकि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करती है.' उन्होंने कुछ ही देर पहले एक और फेसबुक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा हैः “जब फासीवादी ताकतें हमारी ओर बढ़ रही हैं, ऐसे समय में हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठे रह सकते...जूरी प्रमुख सुजॉय घोष का इस्तीफा साहसपूर्ण कदम है. मैंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के इस अंसवैधानिक फैसले के खिलाफ केरल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है.”
Video : 'कहानी 2' की दुर्गा रानी सिंह यानी विद्या बालन से खास मुलाकात
जाधव ने आईएएनएस से कहा कि वह 'न्यूड' को बाहर किए जाने की खबर सुनकर चकित हैं जिसे जूरी ने फिल्म समारोह की पहली फिल्म के तौर पर दिखाने का सुझाव दिया था. इस फैसले से निराश निर्देशक जाधव ने कहा, "इसके नाम पर मत जाएं." यह फिल्म एक न्यूड मॉडल की मार्मिक कहानी है जो चित्रकारों के लिए पोज देती है.
(इनपुटः IANS)
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं