
India's Next Top Model में पहुंची किसान की बेटी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
INTM4 पर पहुंची किसान की बेटी
मलाइका अरोड़ा ने कह डाली ये बात
एमटीवी का ये वीडियो हुआ वायरल
'लौंग लाची' सॉन्ग पर बच्ची ने किया Cute डांस, पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी रह गईं हैरान... देखें Video
इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल (India's Next Top Model) में पांच जजों के पैनलिस्ट और मेंटर होते हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस व मॉडल मलाइका अरोड़ा, मिस्टर गाबा, मिलिंद सोमण, डब्बू रत्नानी और अनुशा डांडेकर हैं. एमटीवी द्वारा जारी किये गए इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा किसान की बेटी को देखकर भावुक हो जाती हैं, उन्होंने कहा, 'आज हमारे सामने एक किसान की बेटी खड़ी है. हमारे देश की मिट्टी से आई हुई है और यह हमारे सबके लिए ही नहीं बल्कि पूरे महिलाओं के लिए बेहद गर्व की बात है.' इस पर सामने खड़ी किसान की बेटी रोते हुए सभी को धन्यवाद किया.
कंगना रनौत ने फिल्म 'क्वीन' के डायरेक्टर विकास बहल पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा...
अभी तक किसान की बेटी का नाम पता नहीं चल सका. यह प्रोग्राम आज शाम 7 बजे एमटीवी पर प्रसारित किया जाएगा. बता दें, इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल (India's Next Top Model) का चौथा सीजन चल रहा है. इससे पहले हुए तीन सीजन में देश भर के मॉडल का ऑडिशन लेने के लिए चुना जाता है.
अहमदाबाद की रहने वाली 20 वर्षीय रिया सुबोध ने एमटीवी के पॉपुलर शो 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' सीजन 3 जीता था. अपनी बोल्डनेस और स्टनिंग लुक्स से रिया ने अंतिम मुकाबले में दो कंटेस्टेंट्स (सबिता कार्की और श्वेता राज) को पछाड़ते हुए, यह खिताब अपने नाम किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं