
अक्सर जब हम सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों के बारे में बात करते हैं, तो शोले, मुगल-ए-आजम, बाहुबली और कई फिल्में सबसे ऊपर आती हैं. लेकिन, अगर हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताएं जो फ्लॉप होने के बावजूद भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है, तो आप क्या कहेंगे? जी हां, आपने सही पढ़ा. सोनी मैक्स या यूट्यूब पर स्क्रॉल करने वाले लोगों के लिए जवाब साफ है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसमें बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर ने काम किया है, जो पिछले पांच दशकों से हिंदी सिनेमा में योगदान दे रहे हैं और उन्होंने ऐसा करना बंद भी नहीं किया है.
ये है वो फिल्म
फ्लॉप होने के बाद भी इस फिल्म को कल्ट क्लासिक कहा जाता है. फिल्म को रिलीज हुए कई साल होने के बाद भी आपको ये किसी न किसी चैनल पर देखने को मिल जाएगी. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ सौंदर्या, जयासुधा, रचना बनर्जी, अनुपम खेर और कादर खान अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी. इससे मेकर्स को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन सिर्फ निराशा हाथ लगी थी.
सूर्यवंशम ने बनाया रिकॉर्ड
7 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में सिर्फ 12 करोड़ रुपये कमाए. भारत में फिल्म की सिर्फ 40 लाख टिकटें बिक पाईं. हालांकि, सूर्यवंशम की किस्मत तब बदल गई जब इसका सैटेलाइट प्रीमियर सोनी मैक्स पर हुआ. पिछले 25 सालों में यह फिल्म अनगिनत बार टीवी चैनल पर स्ट्रीम हो चुकी है.
सूर्यवंशम को मिले रिकॉर्ड तोड़ व्यूज यूट्यूब से आए हैं. अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को आधिकारिक तौर पर गोल्डमाइंस एंटरटेनमेंट (जिसके पास इसके यूट्यूब अधिकार हैं) ने प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया. एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म ने फिल्म को तीन अलग-अलग चैनलों पर अपलोड किया है, जिसमें कुल मिलाकर 701 मिलियन (70 करोड़) व्यूज हैं. इसके साथ ही बिग बी की फ्लॉप फिल्म को सभी प्लेटफॉर्म पर करीब 100 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं