विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2025

72 साल के इतिहास में मिस वर्ल्ड के सबसे ज्यादा खिताब भारत के नाम, जानें कौन है नंदिनी गुप्ता, जो टॉप 8 में भी नहीं बना पाई जगह

Miss World 2025 Winner: मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब थाईलैंड की ओपल सुचाता ने अपने नाम कर लिया है. जबकि भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप-8 में जगह नहीं बना सकीं. 

72 साल के इतिहास में मिस वर्ल्ड के सबसे ज्यादा खिताब भारत के नाम, जानें कौन है नंदिनी गुप्ता, जो टॉप 8 में भी नहीं बना पाई जगह
Miss World 2025 Winner: मिस वर्ल्ड 2025 का ताज जीतने से चूकीं भारत की नंदिनी
नई दिल्ली:

तेलंगाना के हैदराबाद के हाइटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में शनिवार को 72वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ. इसमें थाईलैंड की ओपल सुचाता मिस वर्ल्ड चुनी गईं. भारत की नंदिनी गुप्ता फिनाले के टॉप-8 में जगह नहीं बना सकीं. फिनाले का आगाज टॉप-40 कंटेस्टेंट्स की कल्चरल रैंप वॉक के साथ हुआ. टॉप-40 ने डिजाइनर अर्चना कोचर की ट्रेडिशनल ड्रेसेस में रैंप वॉक किया. इस दौरान भारत की नंदिनी गुप्ता शो-स्टॉपर रहीं. इसके बाद टॉप-20 की घोषणा हुई, जिसमें नंदिनी भी पहुंचने में कामयाब रहीं. हालांकि, टॉप-8 की रेस से उन्हें बाहर होना पड़ा और भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. 

कौन हैं नंदिनी गुप्ता

मिस वर्ल्ड 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नंदिनी गुप्ता का जन्म 13 सितंबर 2003 को राजस्थान के कोटा शहर में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की. वर्तमान में वह मुंबई स्थित लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. साल 2023 में उन्होंने पहले फेमिना मिस राजस्थान का खिताब जीता. इसी साल उन्होंने फेमिना मिस इंडिया का ताज भी अपने नाम किया था.

72 साल के इतिहास में मिस वर्ल्ड के सबसे ज्यादा खिताब भारत के नाम

उल्लेखनीय है कि 72 साल के इतिहास में मिस वर्ल्ड के सबसे ज्यादा खिताब भारत ने अपने नाम किए हैं. रीता फारिया मिस वर्ल्ड जीतने वाली पहली भारतीय थीं. उनके बाद ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, युक्ता मुखी, डायना हेडन और मानुषी छिल्लर भी मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं.

 इससे पहले नंदिनी गुप्ता के परिवार से लेकर चाहने वालों तक, हर कोई नंदिनी की जीत की दुआएं कर रहा था.वहीं फेमिना मिस इंडिया और नंदिनी गुप्ता के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसके जरिए नंदिनी के माता-पिता, भाई-बहन और पूरे घर ने दिल से प्यार और दुआओं का उपहार भेजा. वीडियो में पिता सुमित गुप्ता 'ऑल द बेस्ट मेरी लाडो' कहते दिखाई दिए थे.मां रेखा गुप्ता ने उन्हें 'मेरी चैंपियन' कहकर गर्व जताया और उन्हें शुभकामनाएं दीं थी. क्लिप में माता-पिता के अलावा बहन अनन्या गुप्ता ने भी खास अंदाज में अपनी विशेज भेजी थी. उन्होंने कहा- 'दीदी, क्राउन घर लेकर आओ', यह सुनकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. इनके अलावा, भाई, अंकल और दोस्तों ने भी दिल से 'ऑल द बेस्ट' कहते हुए उनके लिए जीत की दुआएं कीं.

गौरतलब है कि मिस वर्ल्ड मुकाबले के टॉप-8 में थाईलैंड, फिलीपींस, पोलैंड, यूक्रेन, नामीबिया, एथियोपिया, ब्राजील और मार्टिनिक पहुंचे. वहीं, इसके बाद थाईलैंड की ओपल सुचाता, एथियोपिया की हासेट डेरेज, मार्टिनिक की ओरेली जो और पोलैंड की माजा क्लाज्दा ने टॉप-4 में जगह बनाई. थाईलैंड की ओपल सुचाता 72वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले अपने नाम किया और मिस वर्ल्ड चुनी गईं. एथियोपिया की हासेट डेरेज फर्स्ट रनर अप रहीं. 


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com