विज्ञापन

गुस्से पर कंट्रोल नहीं रहता इस एक्टर को, मनीषा कोइराला से जुड़ चुका है नाम, कहा- मैं काफी हिंसक था, एक्टर नहीं होता तो....

नाना पाटेकर ने हाल ही में खुलासा किया कि अगर उनका अभिनय करियर सफल नहीं होता तो वे किस रास्ते पर चले जाते, और जवाब आपकी उम्मीद से कहीं ज़्यादा चौंकाने वाला है. नाना ने दावा किया कि उनके उग्र पर्सनालिटी के कारण वे शायद अंडरवर्ल्ड में शामिल हो जाते.

गुस्से पर कंट्रोल नहीं रहता इस एक्टर को, मनीषा कोइराला से जुड़ चुका है नाम, कहा- मैं काफी हिंसक था, एक्टर नहीं होता तो....
इस एक्टर के गुस्से से डरते हैं लोग
नई दिल्ली:

दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. दर्शकों के प्यार के साथ ही उन्हें कई अवार्ड्स और सम्मान भी मिले हैं. 1978 में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के बाद से, नाना के कौशल ने उन्हें कई अवार्ड दिलाए हैं, जिनमें नेशनल फिल्म अवार्ड और यहां तक ​​कि पद्मश्री भी शामिल है. खैर, नाना पाटेकर ने हाल ही में खुलासा किया कि अगर उनका अभिनय करियर सफल नहीं होता तो वे किस रास्ते पर चले जाते, और जवाब आपकी उम्मीद से कहीं ज़्यादा चौंकाने वाला है. नाना ने दावा किया कि उनके उग्र पर्सनालिटी के कारण वे शायद अंडरवर्ल्ड में शामिल हो जाते.

एक्टिंग नहीं करते तो अंडरवर्ल्ड में जाते नाना!

नाना पाटेकर ने हाल ही में आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक खुलकर बातचीत की, जिसके दौरान उन्होंने बताया कि अगर वे अभिनेता नहीं बनते तो क्या करते. उन्होंने कहा कि वे अपने भयंकर गुस्से के कारण अंडरवर्ल्ड में चले जाते. नाना ने आगे कबूल किया कि उनका अतीत काफी उग्र रहा है और कई लड़ाइयां हुई हैं, जिनमें से कई को वे अब याद भी नहीं कर सकते.

सिद्धार्थ से बात करते हुए नाना ने कहा कि वह चुप रहने वाले और अपनी हरकतों से सब कुछ कहने वाले व्यक्ति हैं. इस पर एक्टर ने कहा: "लोग मुझसे डरते थे. मैं बहुत हिंसक था. मैं ज़्यादा नहीं बोलता था; मैं अपनी हरकतों से सब कुछ बोल देता था. अब मैं कम हिंसक हो गया हूं. लेकिन, आज भी अगर कोई मुझे परेशान करता है, तो मैं उसे पीट देता हूं. अगर मैं अभिनेता नहीं बनता, तो मैं अंडरवर्ल्ड में होता. मैं इस बारे में बहुत गंभीर हूं."

वनवास के सेट पर एक फैन को मारा थप्पड़

बता दें कि नाना पाटेकर अपनी फिल्म वनवास के सेट पर एक फैन को थप्पड़ मारने के बाद एक बड़े विवाद में फंस गए थे. नाना वाराणसी में शूटिंग कर रहे थे, जब वह व्यक्ति सेट पर आया और शॉट्स के बीच में अभिनेता के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. इस फैन की हरकतें नाना को अच्छी नहीं लगीं और उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के तुरंत बाद वायरल हो गई. बाद में एक्टर ने अपने किए के लिए माफ़ी मांगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com