बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल (Simi Garewal) सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने इस बार एक हैरतअंगेज वीडियो शेयर किया है, जो खूब देखा जा रहा है. सिमी गरेवाल (Simi Garewal) ने वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बर्फ की चट्टानें (Ice Rocks) रूई की तरह देखते दी देखते हवा में उड़ गई. उनके इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. सिमी गरेवाल द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर ट्विटर यूजर्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
When an iceberg breaks off, it instantly floats to the surface & continues to rise upward forming a pillar in the sky.
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) June 11, 2020
Ice has a less specific gravity compared to ice:water:sea water = 0.9: 1: 1.1.
A rare & difficult shot to capture but wonderful to see! pic.twitter.com/ztgUVcdsUS
सिमी गरेवाल (Simi Garewal) ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा: "जब एक हिमखंड टूट जाता है, तो यह तुरंत सतह पर तैरने लगता है और आकाश में एक स्तंभ के रूप में ऊपर की ओर उठता रहता है. बर्फ की तुलना में बर्फ में एक कम विशिष्ट गुरुत्वाकर्षण होता है: पानी: समुद्र का पानी = 0.9: 1: 1.1. एक दुर्लभ और मुश्किल दृश्य को कैप्चर किया गया, लेकिन यह अद्भुत है."
बता दें कि सिमी गरेवाल (Simi Garewal) बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ-साथ टॉक शो भी होस्ट कर चुकी हैं. एक्ट्रेस 'दो बदन', 'साथी', 'मेरा नाम जोकर', 'सिद्धार्थ', 'कर्ज' और 'उड़ीकान' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपने काम के लिए खूब जानी जाती हैं. बॉलीवुड के साथ-साथ सिमी गरेवाल ने कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. फिल्मों के साथ-साथ सिमी गरेवाल ने टेलीविजन की दुनिया में भी बखूबी पहचान बनाई है. करियर से इतर एक्ट्रेस अपने बेबाक विचारों के लिए भी खूब जानी जाती हैं. वह अक्सर सोशलल मीडिया पर समसामयिक मुद्दों से जुड़ा ट्वीट करती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं