विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2018

'काला' में अहम रोल निभाने वाली हुमा कुरैशी बोलीं, 'सबसे बड़े सुपरस्टार...'

अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि सुपरस्टार रजनीकांत के साथ पर्दा साझा करना उनकी खुशनसीबी है.

'काला' में अहम रोल निभाने वाली हुमा कुरैशी बोलीं, 'सबसे बड़े सुपरस्टार...'
हुमा कुरैशी और सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि सुपरस्टार रजनीकांत के साथ पर्दा साझा करना उनकी खुशनसीबी है. फिल्म 'काला' के निर्माताओं ने गुरुवार को इसका ट्रेलर तमिल, हिंदी और तेलुगू में जारी किया. रजनीकांत और नाना पाटेकर के साथ काम करने के अनुभव का जिक्र करते हुए हुमा ने कहा, मैंने पहली बार रजनी और नाना सर के साथ काम किया है और वे अद्भुत कलाकार हैं. रजनी सर फिल्म उद्योग में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उनके साथ पर्दा साझा करना मेरी खुशनसीबी है.

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने लिखा इमोशनल मैसेज, 'मैंने मां को खोया, लेकिन पापा ने तो...'

देखें ट्रेलर (हिंदी)-


हुमा ने यह बात शुक्रवार को जूम होली पार्टी से इतर कही. इस मौके पर उर्वशी रौतेला, मनीष पॉल, मंजरी फड़नीस और साकिब सलीम जैसे कलाकार भी मौजूद थे. ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया के बार में हुमा ने कहा कि वह बेहद खुश हैं और दर्शकों से मिल रहे प्यार के लिए खुद को खुशकिस्मत मानती हैं.

VIDEO: तीन साल के अंदर चुनावी वादे पूरे नहीं करने पर इस्तीफ़ा दे देंगे रजनीकांत

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: