बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) का प्रोमो रिलीज हो गया है. एक्टर ऋतिक रोशन बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार (Anand Kumar) के संघर्षों से सलफता तक पहुंचने की कहानी को लोगों के सामने चित्रित कर रहे हैं. फैन्स को भी ऋतिक की इस अपकमिंग फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. ऋतिक रोशन प्रोमो में आनंद कुमार के दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है, ऐसे में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) सोशल मीडिया के जरिेए अपनी 'सुपर 30' टीम से फैन्स को मिलवा रहे हैं.
फिल्मकार, लेखक और अभिनेता गिरीश कर्नाड का 81 साल की उम्र में निधन
यह है बाँके, जेब में बटुआ रखता है, वो भी खाली।
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 9, 2019
.
मैंने पूछा क्यों ? तो कहा कि आदत डाल रहा है । .
और मेरे पीछे है फुग्गा.
इसने क्लास मे शामिल होने के लिए अपने पड़ोसी की मुर्गियां बेच डाली ।
.
मिलिए मेरे सुपर 30 के बच्चों से। #Super30 @super30film pic.twitter.com/h3louszpTz
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें वो अपनी 'सुपर 30' (Super 30) टीम से फैन्स को रू-ब-रू करवा रहा हैं. ऋतिक रोशन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. ऋतिक रोशन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह है बांके, जेब में बटुआ रखता है, वो भी खाली. मैंने पूछा क्यों? तो कहा कि आदत डाल रहा है. और मेरे पीछे है फुग्गा इसने क्लास मे शामिल होने के लिए अपने पड़ोसी की मुर्गियां बेच डाली. मिलिए मेरे सुपर 30 के बच्चों से'
विराट कोहली ने किया स्टीव स्मिथ का बचाव, तो बॉलीवुड एक्टर ने किया धमाकेदार Tweet
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के इस ट्वीट पर फैन्स के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें ऋतिक रोशन स्टारर इस फिल्म में मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी शामिल है. इस फिल्म को निर्देशक विकास बहल डॉयरेक्टर कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर फैन्स में काफी जोश है. मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के छात्रों को भी इस फिल्म का इंतजार है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं