'सुपर 30 (Super 30)' ऋतिक रोशन की अगली फिल्म है. फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) मैथेमेटिशियन आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मम्मी पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) अकसर अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. 64 साल की उम्र में भी पिंकी रोशन फिट रहने के लिए नई-नई एक्सरसाइज और ट्रेनिंग कर रही हैं. पिंकी रोशन युवाओं के लिए इंस्पिरेशन बनी हुई हैं. वैसे तो ऋतिक की मम्मी पिंकी (Pinkie Roshan) मीडिया से दूर ही रहती हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. पिंकी अकसर अपनी एकसरसाइज वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. पिंकी रोशन का एक फिटनेस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
माधुरी दीक्षित ने सलमान खान को कर दिया चैलेंज, अब क्या करेंगे भाईजान?- देखें Video
एक्टक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मम्मी पिंकी (Pinkie Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. वीडियो में पिंकी एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. उनके वीडियो पर फैन्स भी उनकी लगन और मेहनत की तारीफ करते नहीं थक रहे. लोग कमेंट करके पिंकी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'तुम्हारी सीमा केवल तुम्हारी कल्पना है. आज का वर्कआउट. 30 सेकेंड के लिए एक के बाद एक पांच एक्सरसाइज. पांच राउंड और केवल 2 मिनट का ब्रेक.' हम उम्मीद करते हैं कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मां पिंकी रोशन का ये वीडियो देख युवा भी फिटनेस को लेकर जागरूक होंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं