बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है. बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार (Anand Kumar) के जीवन पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को प्रेरित करने के साथ ही रोंगटे खड़े करने वाली भी है. हाल ही में 'सुपर 30 (Super 30)' को लेकर एक और खुश खबरी आ रही है. दरअसल, बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बाद अब 'सुपर 30 (Super 30)' को दिल्ली और गुजरात में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहींं, आनंद कुमार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए हर महीने ऑनलाइन कक्षा आयोजित करने पर सहमति जताई है, जिसके बाद से ही फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है.
फैन्स के बीच फंसी सारा अली खान को सोनू ने कुछ इस तरह बचाया, देखें Video
Anand Kumar of #Super30 fame visited a #DelhiGovtSchool with me today. His work & personality r inspiration for all teachers across country, as children from humble backgrounds achieve their IIT-JEE dreams. This is what it truly means to be a guru (1/3)
— Manish Sisodia (@msisodia) July 24, 2019
@iHrithik @teacheranand
इस खास मौके पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. अपने ट्वीट में उन्होंने फिल्म और आनंद कुमार (Anand Kumar) के काम की सराहना करते हुए लिखा, "उनका काम और व्यक्तित्व पूरे देश के शिक्षकों के लिए प्रेरणा है, क्योंकि इनकी वजह से ही पिछड़े पृष्ठभूमि के बच्चे अपने आईआईटी-जेईई के सपने को पूरा कर पाते हैं. सही मायने में 'गुरु' होने का यही अर्थ है." इसके आगे उन्होंने फिल्म के टैक्स फ्री होने की सूचना देते हुए लिखा, "दिल्ली सरकार ने 'सुपर 30 (Super 30)' को टैक्स फ्री कर दिया है. अब फिल्म विद्यार्थियों और टीचर्स को प्रेरित कर सकेगी."
Delhi Govt will be giving tax-free status to the movie ‘Super 30', so that it can inspire students and teachers in Delhi (2/3)#Super30 @iHrithik @teacheranand
— Manish Sisodia (@msisodia) July 24, 2019
इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "मैं काफी खुश हूं कि आनंद कुमार दिल्ली के स्कूली छात्रों के लिए हर महीने एक कक्षा आयोजित करने पर सहमत हुए हैं. यह हमारे स्कूलों के 11 और 12 कक्षा के छात्रों के लिए एक ऑनलाइन कक्षा होगी."
Am also happy to share that Anand Kumar has agreed to conduct one class every month for Delhi Govt school students. This will be an online, virtual classroom for Class 11, 12 students of our schools (3/3)
— Manish Sisodia (@msisodia) July 24, 2019
'सुपर 30 (Super 30)' के दिल्ली में टैक्स फ्री होने के बाद खुद फिल्म के एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी ट्वीट करते हुए उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को धन्यवाद कहा. ऋतिक रोशन ने अपने ट्वीट में लिखा, "श्री मनीष सिसोदिया जी का धन्यवाद, कि उन्होंने दिल्ली में सुपर 30 को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है."
Thank you Shri Manish Sisodia ji for considering us worthy of being a part of the nation builders team and announcing Super 30 tax - free in Delhi. https://t.co/wzY1QkR1iF pic.twitter.com/jj8GN1kteC
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 24, 2019
बता दें कि इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री घोषित किया था. ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर की 'सुपर 30 (Super 30)' दर्शकों को प्रेरित करने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचा रही है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के किरदार को उनकी अब तक की बेस्ट परफोर्मेंस माना जा रहा है.
(इनपुट: आईएएनएस)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं