ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म कहो न प्यार है से की थी. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म कहो न प्यार के बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसके बाद ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी पहली फिल्म के फोटोशूट के लिए ऋतिक रोशन के पास पैसे तक नहीं थी.
इस बात का खुलासा खुद अभिनेता ने अपने ताजा इंटरव्यू में किया है. उन्होंने हाल ही में फिल्म क्रिटिक्स बारद्वाज रंगन से बातचीत की. इस दौरान ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्मी करियर को लेकर ढेर सारी बातें की. उन्होंने अपने पहले फोटोशूट को लेकर कहा है कि जब वह काम ढूंढ रहे थे तो उनके पास फोटोशूट करवाने के पैस नहीं थे. उन्होंने कहा, 'मैं स्क्रीन टेस्ट कर रहा था, मैंने उनमें से कुछ किए, मैं काम की तलाश में था. मेरे फोटो सेशन के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे. मैंने डब्बू रतनानी से वादा किया था कि एक बार जब मैं कमाना शुरू कर दूंगा तो मैं उन्हें भुगतान कर दूंगा.'
ऋतिक रोशन ने आगे कहा, यह सब चल रहा था और अचानक फिल्मों का ऑफर मिल गया और मुझे बस इतना पता था कि मुझे अपने डायरेक्टर को संतुष्ट करना है.' ऋतिक रोशन ने बताया कि जब उनके पिता राकेश को पता चला कि वह स्क्रीन टेस्ट कर रहे हैं और ऑफर मिल रहे हैं. इसके बाद राकेश रोशन के लंबी समय तक सोच-विचार करने के बाद बेटे ऋतिक रोशन को फिल्म में लिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं