
अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 का टीजर (Housefull 5 Teaser) 30 अप्रैल को रिलीज किया गया था. लेकिन अब 'हाउसफुल 5' के टीजर को यूट्यूब से हटा लिया गया है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट निर्मित और तरुण मनसुखानी निर्देशित इस मल्टी-स्टारर फिल्म का टीजर 9 मई की सुबह यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं था. इसकी वजह मोफ्यूजन स्टूडियोज द्वारा किया गया कॉपीराइट दावा बताया जा रहा है. हाउसफुल 5 टीजर के यूट्यूब लिंक क्लिक करने जो मैसेज आता है, उसमें कॉपीराइट इश्यू हताया जा रहा है.
हाउसफुल 5 का टीजर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जिसे खूब व्यूज भी मिल रहे थे. 9 मई को टीजर के लिंक पर जाने पर एरर मैसेज दिखाई दिया, जिसमें लिखा था, 'यह वीडियो मोफ्यूजन स्टूडियोज के कॉपीराइट दावे के कारण उपलब्ध नहीं है.' यह टीजर इंस्टाग्राम पर अब भी मौजूद है, जहां अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, रितेश देशमुख और सोनम बाजवा जैसे सितारों ने इसे शेयर किया था. हाउसफुल 5 टीजर में यो यो हनी और सिमर कौर का गाना लाल परी बैकग्राउंड में बजता है.

दिलजीत दोसांझ और जैस्मिन संदलास जैसे कलाकारों के गाने प्रोड्यूस करने वाले मोफ्यूजन स्टूडियोज ने किस आधार पर कॉपीराइट दावा किया है, इसको लेकर कुछ बताया नहीं गया है. हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर मुख्य किरदारों में है. फिल्म 6 जून को रिलीज होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं