विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2023

Housefull 5 New Release Date: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 अब दिवाली 2024 पर नहीं होगी रिलीज, सामने आई नई रिलीज डेट

Housefull 5 New Release Date: अक्षय कुमार की हाउसफुल को पहले दिवाली 2024 पर रिलीज किए जाने की तैयारी थी. लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. जानें क्या है वजह?

Housefull 5 New Release Date: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 अब दिवाली 2024 पर नहीं होगी रिलीज, सामने आई नई रिलीज डेट
Housefull 5 Release Date: अब दिवाली 2024 पर रिलीज नहीं होगी अक्षय कुमार की हाउसफुल 5
नई दिल्ली:

Housefull 5 New Release Date: अक्षय कुमार की सुपरहिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस कॉमेडी फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर जहां अभी तक सस्पेंस बरकरार है. वहीं इसकी रिलीज डेट को लेकर साजिद नाडियाडवाला ने स्टेंटमेंट रिलीज किया है. साजिद नाडियाडवाला ने कहा है, 'हाउसफुल फ्रेंचाइजी को अभी तक दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि हाउसफुल 5 को भी दर्शकों का जमकर प्यार मिलेगा. टीम ने एक शानदार कहानी तैयार की है जिसके लिए काफी जोरदार वीएफएक्स की जरूरत है. इसी को देखते हुए हमने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. ताकि आपको पांच गुना ज्यादा मनोरंजन की डोज दी जा सके. हाउसफुल 5 अब 6 जून, 2025 को रिलीज होगी.'

इससे पहले हाउसफुल 5 की रिलीज डेट दिवाली 2025 बताई गई थी. लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे. इस तरह अक्षय कुमार के फैन्स को अब उनकी इस कॉमेडी फिल्म के लिए अब और इंतजार करना पड़ेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com