विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2021

Yo Yo Honey Singh ने बहन स्नेहा सिंह की शादी की Photo की शेयर, बोले- आशीर्वाद दें...

बहन स्नेहा और फैमिली के साथ यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Yo Yo Honey Singh ने बहन स्नेहा सिंह की शादी की Photo की शेयर, बोले- आशीर्वाद दें...
Honey Singh ने बहन स्नेहा सिंह की शादी की Photo की शेयर
नई दिल्ली:

मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बहन स्नेहा सिंह की शादी की फोटो शेयर की है. हनी सिंह ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-  मेरी बहन @_snehasingh और @ the_n1kh1l de  आनंद कारज हो गई है यानी दोनों की शादी हो गई है. सभी लोग उन्हें प्लीज आशीर्वाद दें. बहन स्नेहा और फैमिली के साथ हनी सिंह की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वायरल हो रही फोटो में हनी सिंह की बहन हाथ में शादी की माला लेकर पति निखिल और पूरी फैमिली के साथ खड़ी है. इस फोटो में न्यूली वेड कपल की खुशी देखने लायक है. 

हनी सिंह (Honey Singh) ने अपने अकाउंट से बहन की शादी की तीन फोटो शेयर की है. इस फोटो में हनी सिंह का लुक देखने लायक है. उन्होंने ब्लैक आउटफिट के साथ लाल रंग की पंगड़ी बांधे हुए है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि हाल ही में हनी सिंह (Honey Singh) का नया सॉन्ग 'सईयां जी' (Saiyaan Ji) का टीजर रिलीज हुआ है और जल्द ही पूरा गाना रिलीज होने वाला है. इस गाने में हनी सिंह (Honey Singh) के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) भी नजर आएंगी. टी-सीरीज के बैनर तले यह गाना तैयार किया गया है. टीजर ने रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है. यो यो हनी सिंह (Honey Singh) और नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) के इस गाने में नेहा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज दी है. वीडियो को अभी तक 4 लाख 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आगामी 27 जनवरी को 'सईयां जी' (Saiyaan Ji) सॉन्ग रिलीज होगा. हाल ही में हनी सिंह का गाना 'फर्स्ट किस' (First Kiss) रिलीज हुआ था. इस वीडियो सॉन्ग को फैन्स ने काफी पसंद किया था. इस गाने पर नुसरत भरूचा का भी डांस वीडियो वायरल हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Honey Singh, Honey Singh Sister Marriage, Yo Yo Honey Singh, यो यो हनी सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com