
यो यो हनी सिंह ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए 'माफिया मुंडीर' के 'शानदार दिन' की बात की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह मैरून सूट में स्टाइलिश अंदाज में सोफे पर बैठे नजर आए. तस्वीर के साथ हनी सिंह ने कैप्शन में लिखा, "मैं बदला लेने में नहीं, सजा देने में विश्वास करता हूं. ये दोनों अलग चीजें हैं. यह मत भूलो कि मैं माफिया मुंडीर का फाउंडर हूं."
माफिया मुंडीर एक ऐसा मंच था जिसे हनी सिंह ने शुरू किया था. उनका उद्देश्य था कि अलग-अलग कलाकार एक साथ आएं, गाएं, परफॉर्म करें, रिकॉर्ड करें और अपने गाने रिलीज करें, बिना किसी कानूनी बंधन के. इस मंच का नाम हनी सिंह और उनके गुरु राज ब्रार ने मिलकर रखा था, जिन्होंने उन्हें गीत लिखना सिखाया. माफिया मुंडीर ने रफ्तार, इक्का, लिटिल गोलू, अल्फाज, मनी औजला, जे स्टार, लियो ग्रेवाल, और निंजा जैसे कलाकारों को पहचान दी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हनी सिंह ने एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ आने वाली पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' के एक गाने में आवाज दी है. शहनाज ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें पहली तस्वीर में वह और हनी सिंह एक बेंच पर हंसते हुए दिखे. दूसरी तस्वीरों में शहनाज पोज देती नजर आईं. शहनाज ने पोस्ट में बताया कि हनी सिंह का ह्यूमर देसी है.
हनी सिंह ने भी शहनाज की एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने 'इक कुड़ी' के लिए प्रोमोशनल गाने को आवाज दी है. अमरजीत सिंह सरोन के डायरेक्शन में बनी 'इक कुड़ी' को शहनाज गिल ने कौशल जोशी और सरोन के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. 'इक कुड़ी' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं