
साल 1947 हम सभी के लिए बहुत खास है. इस साल हमें अंग्रेजों से आजादी मिली थी. हमारा देश आजाद हुआ था. 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी और उसके बाद से हर कोई बेहद खुश था. इस साल कई फिल्में रिलीज हुई थीं मगर 9 ऐसी फिल्में थीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. इस लिस्ट में दिलीप कुमार की जुगनू से लेकर राज कपूर की नीलकमल तक कई फिल्में शामिल हैं. आइए आपको इन खास फिल्मों के बारे में बताते हैं और इनके कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की नातिन की खूबसूरती और सादगी ने जीत लिया हर दिल, खूबसूरती में ईशा देओल से जरा भी नहीं कम
जुगनू
इस लिस्ट में सबसे पहले दिलीप कुमार की जुगनू आती है. इस फिल्म में दिलीप कुमार के साथ नूर जहां अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 लाख रुपये कमाए थे. जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
दो भाई
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कामिनी कौशल और उल्हास की दो भाई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इसका कलेक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन ये साल 1947 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
दर्द
सुरैया और श्याम की ये म्जूकिल फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी. सुरैया ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को अब्दुल राशिद करदार ने डायरेक्ट किया था.
मिर्जा साहिबा
नूरजहां और त्रिलोक कपूर की मिर्जा साहिबा 1947 में आई थी. ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म साल 1947 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. मिर्जा साहिबा ने बॉक्स ऑफिस पर 35 लाख की कमाई की थी.
शहनाई
नसीर खान और रिहाना की फिल्म शहनाई सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म की खासियत है कि ये 15 अगस्त 1947 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये उस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
ऐलान
सुरेंद्र और मुनव्वर सुल्ताना की फिल्म ऐलान भी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. हर कोई ऐलान फिल्म का दीवाना हो गया था.
परवाना
के एल सहगल और सुल्ताना की परवाना हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. ये उस साल की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की थी.
साजन
अशोक कुमार अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. उनकी और रिहाना की जोड़ी को साजन में बहुत पसंद किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. आज के समय से उस समय के कलेक्शन को कंपेयर नहीं किया जा सकता है. मगर उस समय लाखों में कमाना ही बड़ी बात होती थी.
नील कमल
मधुबाला, राज कपूर और बेगम पारा हिट साबित हुई थी. राज कपूर और मधुबाला को लोग साथ में देखने के लिए इंतजार करते थे. उनकी फिल्म नील कमल ने बॉक्स ऑफिस पर 25 लाख की कमाई की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं