
भोजपुरी सिनेमा में एक ऐसी फिल्म है जिसने 22 साल पहले कमाई का ऐसा रिकॉर्ड बनाया कि आज तक कोई उसे तोड़ नहीं पाया. साल 2003 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. मात्र 35 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. बताया जाता है कि यह भोजपुरी फिल्म चार-पांच महीने तक सिनेमाघरों में हाउसफुल रही और दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म की कहानी, गानों एक्टिंग ने फैन्स का खूब दिल जीता था. दिलचस्प यह है कि मनोज तिवारी आज बीजेपी सांसद बन चुके हैं.
मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की जोड़ी ससुरा बड़ा पईसावाला की जान थी. रानी चटर्जी ने इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, और उनकी सादगी भरी अदाकारी ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला की कहानी एक साधारण परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें हास्य, रोमांस और पारिवारिक मूल्यों का शानदार मिश्रण था. फिल्म के गाने और संवाद आज भी लोगों की जुबान पर हैं.
ससुरा बड़ा पईसावाला फुल मूवी
ससुरा बड़ा पईसावाला ने ना सिर्फ भोजपुरी सिनेमा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई, बल्कि इस इंडस्ट्री में बड़े बजट की फिल्मों का रास्ता भी खोला. इस फिल्म को भोजपुरी सिनेमा का मील का पत्थर मानते हैं. फिल्म का निर्देशन अजय सिन्हा ने किया था. इसमें म्यूजिक लाल सिन्हा का था. इस फिल्म का सीक्वल ससुरा बड़ा पईसावाला 2 21 फरवरी 2020 में रिलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म पहली फिल्म जैसी कामयाबी हासिल नहीं कर सकी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं