विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2023

63 का हीरो, 15 दिन पहले रिलीज हुई फिल्म से 100 करोड़ कमाई, अब आया नई फिल्म का पोस्टर, फैंस कहेंगे- जलवा है 

Bhagavanth Kesari Actor New Film: भगवंत केसरी के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन के बाद अब नंदमुरी बालकृष्णा की नई फिल्म का पोस्टर सामने आया है, जिसका नाम ही फैंस की सांसे थमा देने वाला है.

63 का हीरो, 15 दिन पहले रिलीज हुई फिल्म से 100 करोड़ कमाई, अब आया नई फिल्म का पोस्टर, फैंस कहेंगे- जलवा है 
Bhagavanth Kesari Actor New Film: नंदमुरी बालकृष्णा की नई फिल्म का पोस्टर रिलीज
नई दिल्ली:

Bhagavanth Kesari Actor New Film: शाहरुख खान जहां पठान के बाद जवान के साथ 58 की उम्र में ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे हैं तो वहीं साउथ के हीरो भी किसी से कम नहीं है. 63 साल के हीरो नंदमुरी बालाकृष्णा की 15 दिन पहले रिलीज हुई भगवंत केसरी की ही बात कर लीजिए. 90 से 100 करोड़ के बजट में बताई जा रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ पार की कमाई अपने नाम कर ली है. वहीं ओटीटी पर भी फिल्म रिलीज होने को तैयार है, जिसे दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. वहीं केवल 15 दिन में ही उनकी नई फिल्म का पोस्टर सामने आ गया है, जो खूब धूम मचा रहा है. इसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है.  

रमेश बाला के ट्विटर यानी एक्स पर नंदमुरी बालकृष्णा की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ ब्रीद्स का नया पोस्ट शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, नया पोस्टर चर्चा में है. पता नहीं फिल्म किस बारे में है. लेकिन इसका इंतजार नहीं कर सकते हैं. इस पोस्टर पर लोगों ने फायर इमोजी से अपना रिएक्शन शेयर किया है. 

पोस्टर की बात करें तो नंदमुरी बालकृष्णा को लंबे बालों में देखा जा सकता है. जबकि बैकग्राउंड में सैनिक नजर आ रहे हैं. पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पुराने समय पर आधारित होगा. यह बलया 110 है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com