Bhagavanth Kesari Actor New Film: शाहरुख खान जहां पठान के बाद जवान के साथ 58 की उम्र में ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे हैं तो वहीं साउथ के हीरो भी किसी से कम नहीं है. 63 साल के हीरो नंदमुरी बालाकृष्णा की 15 दिन पहले रिलीज हुई भगवंत केसरी की ही बात कर लीजिए. 90 से 100 करोड़ के बजट में बताई जा रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ पार की कमाई अपने नाम कर ली है. वहीं ओटीटी पर भी फिल्म रिलीज होने को तैयार है, जिसे दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. वहीं केवल 15 दिन में ही उनकी नई फिल्म का पोस्टर सामने आ गया है, जो खूब धूम मचा रहा है. इसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है.
रमेश बाला के ट्विटर यानी एक्स पर नंदमुरी बालकृष्णा की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ ब्रीद्स का नया पोस्ट शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, नया पोस्टर चर्चा में है. पता नहीं फिल्म किस बारे में है. लेकिन इसका इंतजार नहीं कर सकते हैं. इस पोस्टर पर लोगों ने फायर इमोजी से अपना रिएक्शन शेयर किया है.
కొత్త పోస్టర్ కేక పుట్టిస్తోంది, ఎలాంటి సినిమానో తెలీదు కానీ,
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 4, 2023
మిగిలిన విషయాల కోసం వెయిట్ చెయ్యలేకపోతున్నాం.!!#BattleOfBreaths pic.twitter.com/kBeTXr90nt
पोस्टर की बात करें तो नंदमुरी बालकृष्णा को लंबे बालों में देखा जा सकता है. जबकि बैकग्राउंड में सैनिक नजर आ रहे हैं. पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पुराने समय पर आधारित होगा. यह बलया 110 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं