
जब से यह खबर आई है कि एक्टर परेश रावल हेरा फेरी 3 से बाहर हो गए हैं, फैन्स ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि प्रियदर्शन की अगली फिल्म में बबू भैया कौन होगा? इंटरनेट यूजर्स ने इस पर डिस्कशन शुरू कर दिया है और साथ ही सजेशन भी देने लगे हैं. कई लोगों ने इस किरदार के लिए पंकज त्रिपाठी का नाम सुझाया. इस बारे में जब पंकज त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही गोलमोल सा जवाब दिया है. हो सकता है कि वह फिल्म का हिस्सा हों इसलिए ही उनका नाम अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा में आया हो.
हेरा फेरी 3 करने पर क्या बोले पंकज त्रिपाठी?
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक्टर से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर लोग सुझाव दे रहे हैं कि उन्हें हेरा फेरी 3 में कास्ट किया जाना चाहिए, तो इस पर उनका क्या कहना है. इस पर पंकज ने कहा, “ऐसा ही कुछ मैंने भी सुना और पढ़ा है. मैं इस पर यकीन नहीं करता. परेश जी एक शानदार एक्टर हैं. मैं उनके सामने जीरो हूं. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं इस किरदार के लिए सही हूं.”
पंकज त्रिपाठी के आने वाले प्रोजेक्ट्स
पंकज त्रिपाठी जल्द ही क्रिमिनल जस्टिस 4 में नजर आएंगे इसमें बरखा सिंह, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद और खुशबू अत्रे भी हैं. यह शो 29 मई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होना शुरू होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं