कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के बीच, एक्ट्रेस और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हेमा मालिनी देश में कोरोनावायरस से बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को लेकर चिंता जाहिर कर रही हैं. वीडियो को हेमा (Hema Malini Video) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. बता दें, लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान एक्ट्रेस लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे में हेमा मालिनी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
— Hema Malini (@dreamgirlhema) April 26, 2020
इस वीडियो में हेमा मालिनी (Hema Malini) कह रही हैं, "साथियों, देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. देखने में आ रहा है कि कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन भी कर रहे हैं. यदि हम चाहते हैं कि यह लॉकडाउन (Lockdown) जल्दी खत्म हो जाए और तीसरे लॉकडाउन की जरूरत ना पड़े और ये जो छोटी-सी छूट मिली है, वह समाप्त ना हो, तो आपको सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा. फेस मास्क, रूमाल, गमछा या दुपट्टे का इस्तेमाल करें."
वीडियो में हेमा मालिनी (Hema Malini) आगे कह रही हैं, "मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सरकार का पूरा सहयोग करें. प्रशासन के नियमों का सख्ती से पालन करें. यदि आपने कोई लापरवाही की, तो वो आप और आपके परिवार पर भारी पड़ेगी. मैं चाहती हूं और पूरा देश भी यही चाहता है कि यह लॉकडाउन (Lockdown) जल्दी से जल्दी खत्म हो जाए. तो आप घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए." हेमा मालिनी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं