बॉलीवुड की एक से बढ़ कर एक खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर लगता है कि भला इन्हें कभी कोई कैसे इंकार कर सकेगा. ये जब भी जिस भी शख्स से शादी करना चाहेंगी वो खुशी खुशी हां कर देगा. लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता. बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो शादीशुदा शख्स के प्यार में पड़ीं और शादी की. इस लिस्ट में ऐसे ऐसे नाम शामिल हैं जिन्हें सुनकर आप कहेंगे कि अरे ये सभी तो टॉप की एक्ट्रेस रही हैं. आपको बताते हैं कौन कौन हैं ऐसी एक्ट्रेस जिन्हें दूसरी पत्नी होने का टैग मिला. लिस्ट में दो सगी बहनों का नाम भी शामिल है.
इन एक्ट्रेस ने की शादीशुदा मर्द से शादी
जया प्रदा का नाम तो आपने सुना ही होगा. अपने जमाने में टॉप एक्ट्रेस जया प्रदा ने प्रड्यूसर श्रीकांत नाहटा से शादी की. तीन बच्चों के पिता श्रीकांत नाहटा की पहली पत्नी ने उन्हें तलाक देने से इंकार कर दिया. जिस वजह से जया प्रदा कभी पत्नी का दर्जा हासिल नहीं कर सकीं. उनकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी. बोनी कपूर पहले से दो बच्चों के पिता थे. हेमा मालिनी की शादी धर्मेंद्र से हुई. शादी के लिए इन दोनों को धर्म परिवर्तन करना पड़ा. बात करें शिल्पा शेट्टी की तो उन्होंने पहले से शादीशुदा राज कुंद्रा को चुना. जो लंदन के बड़े बिजनेसमैन हैं. रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स अनिल थडानी से दूसरी शादी की.
दो सगी बहनें बनी पत्नी
इस लिस्ट में दो सगी बहनों का नाम भी शामिल है. इत्तेफाक से दोनों ने ही तलाकशुदा आदमियों से शादी की. ये बहने हैं कपूर सिस्टर्स करिश्मा कपूर और करीना कपूर. करिश्मा कपूर ने तलाकशुदा संजय कपूर से शादी. हालांकि दोनों के रिश्ते में भी फासले आ चुके हैं. करिश्मा कपूर की बहन करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी की है. सैफ अली खान पहले अमृता सिंह से शादी कर चुके हैं. दोनों के दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. अब करीना कपूर और सैफ अली खान के भी दो बच्चे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं