विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2017

'बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावना लिखने से उत्साहित हैं हेमा मालिनी

हेमा ने ट्विटर पर लिखा, "मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रस्तावना लिखी है।"

'बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावना लिखने से उत्साहित हैं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी की जीवनी 'बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल' में एक छोटी-सी प्रस्तावना लिखी है. भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी अपनी जीवनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावना लिखे जाने से बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं. हेमा ने शनिवार को ट्वीट किया, "मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रस्तावना लिखी है."

पढ़ें: ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की किताब के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी प्रस्तावना​स्टारडस्ट के पूर्व संपादक और निर्माता राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखी किताब 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' 16 अक्टूबर को अभिनेत्री के 69वें जन्मदिन पर लॉन्च होगी. इस दिन भारतीय सिनेमा में हेमा मालिनी के 50 साल भी पूरे हो जाएंगे.

इससे पहले मुखर्जी ने एक साक्षात्कार में बताया था, "हेमाजी के लिए अपनी भावनाओं के बारे में हमारे प्रधानमंत्री ने पुस्तक में बहुत संक्षेप में लिखा है. यह एक लेखक के रूप में मेरे लिए और हेमा जी के लिए भी बहुत गर्व की बात है कि शायद पहली बार किसी पदस्थ प्रधानमंत्री ने एक बॉलीवुड कलाकार पर आधारित किताब के लिए प्रस्तावना लिखी है."

अभिनेता धर्मेंद्र की पत्नी हेमा 'सपनों का सौदागर', 'सीता और गीता', 'शोले', 'ड्रीम गर्ल' और 'सत्ते पे सत्ता' जैसी अनेक फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं.
  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: