90 के दशक की फिल्म जमाई राजा भले ही बॉक्स ऑफिस की बड़ी हिट न रही हो, लेकिन इसका एक डायलॉग आज भी मजेदार और खास बनाता है. अनिल कपूर और हेमा मालिनी के बीच की मजेदार नोक-झोंक में एक ऐसा पल आता है जब दोनों अपनी बातचीत में कई मशहूर फिल्मों के नामों का इस्तेमाल करते हैं. हेमा मालिनी का किरदार अनिल कपूर से कहता है, "तुमने अभी तक मेरे शोले नहीं देखे, शराफत नहीं देखी, जिस दिन मैंने शराफत छोड़ दी, उस दिन कोई भी तुम्हारा रखवाला बनने से इंकार कर देगा."
अनिल कपूर भी जवाब में कहते हैं, "मैंने आपका अंदाज़ देखा है, लेकिन इन दिनों मेरे तेज़ाब शबाब पर है."
इस सीन में परिंदे, ड्रीम गर्ल, आंखें, मि. इंडिया और कई और फिल्मों के नामों को इस तरह से बुना गया था कि डायलॉग एकदम अलग और मजेदार लगने लगा.
हाल ही में इस सीन की रील इंस्टाग्राम पर cinemaa_1 अकाउंट से शेयर की गई. इस रील के साथ लिखा गया कि फिल्म का बिजनेस अच्छा चल रहा था, लेकिन आडवाणी जी की रथ यात्रा और उसके बाद के घटनाक्रम ने देश का माहौल बदल दिया. हेमा मालिनी, अनिल कपूर और धर्मेंद्र से जुड़ी फिल्मों के टाइटल्स का इस्तेमाल इसे कलेक्टर्स आइटम बनाता है.
1990 में रिलीज़ हुई जमाई राजा एक तेलुगू फिल्म का रीमेक थी, जिसमें अनिल कपूर, हेमा मालिनी और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी भले ही सास-दामाद और बेटी के इर्द-गिर्द थी, लेकिन इस खास डायलॉग ने उसे यादगार बना दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं