
- Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 को रविवार को मनाई जाएगी, जिसमें महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पूजा करती हैं
- Hariyali Teej Amrapali Dubey Song: भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का हरियाली तीज पर आधारित गाना यूट्यूब पर 28 लाख के पार है
- Hariyali Teej Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे ने इस गाने में प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया है, जो अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती नजर आती है.
Hariyali Teej Amrapali Dubey Song: हरियाली तीज कब है? हरियाली तीज 27 जुलाई (Hariyali Teej 2025) यानी कि रविवार को है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर पूजा अर्चना करती हैं. झूला झूलती हैं. हरियाली तीज के मौके पर गीत भी खूब सुने जाते हैं. यही नहीं, भोजपुरी सिनेमा में हरियाली तीज को लेकर खूब गाने भी बनते हैं और ये खूब पसंद भी किए जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा की करीना का खिताब आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Teej Song) को दिया जाता हैं. जो लगभग हर तरीके के रोल भोजपुरी फिल्मों में निभाती हैं, चाहे संस्कारी बहू का किरदार हो या फिर ग्लैमरस गर्ल. आम्रपाली हर लुक में कमाल लगती हैं. इसी तरह से उनका एक गाना यूट्यूब पर इस कदर वायरल हुआ कि इसे 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. इस गाने में आम्रपाली दुबे प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभा रही हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान से कामना करती हुई नजर आ रही हैं.
हरियाली तीज स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग (Hariyali Teej Special Song) आम्रपाली दुबे की फिल्म 'दाग एगो लांछन' फिल्म का गाना 'सईया मोर चनवा सूरज जस चमकत रहे' का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. साढ़ें मिनट के इस वीडियो में आम्रपाली दुबे पीले और लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं, इस गाने में वह एक प्रेगनेंट लेडी के किरदार में हैं और भगवान से अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर रही हैं, जो हॉस्पिटल में है. सोशल मीडिया पर आम्रपाली का यह गाना तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस भोजपुरी हरियाली तीज गीत एक यूजर ने लिखा है कि हम इस गाने को तीन दिन में 100 से ज्यादा बार सुन चुके हैं, फिर भी जब भी सुनते हैं तो एक न्यू एनर्जी फील होती है.
हरियाली तीज का यह भोजपुरी गीत (Hariyali Teej Amrapali Dubey Geet) 2024 में रिलीज हुई फिल्म दाग एगो लांछन फिल्म का है, जिसमें आम्रपाली दुबे और रितेश पांडे ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था. इसमें रक्षा गुप्ता और विक्रांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार भी नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी रिश्तों के माया जाल में उलझी है. इसमें दामिनी यानी कि आम्रपाली दुबे की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने ससुराल में पति के साथ देवर और ससुराल के बाकी सदस्यों से बहुत प्यार करती हैं, मगर देवर भाभी के बीच एक अलग रिश्ता होता है, जैसे एक मां और बेटे का. ऐसे में उनके रिश्ते पर सवाल उठाया जाता है, जिसके बाद आम्रपाली के पति बने विक्रांत सिंह दामिनी की अग्नि परीक्षा लेते हैं और फिर यहीं से स्वाभिमान की लड़ाई शुरू होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं