
बच्चन परिवार ने इस तरह मनाया रक्षाबंधन
Happy Raksha Bandhan : रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहनों के लिए बेहद खास हैं. यह पर्व उनके अटूट प्रेम को दर्शाता है. यह त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जा रहा है. इस पर्व को लेकर बॉलीवुड में भी खास चहल पहल दिख रहा है. सोशल मीडिया पर राखी की सेलेब्स की फोटो वायरल हो रही है. फैंस की चहेती स्टारकिड आराध्या बच्चन ने भी इस बार रक्षाबंधन मनाया. आराध्या की अपने भाई को राखी बांधते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में वह अपनी मम्मी ऐश्वर्या के साथ दिख रही हैं. वह अपनी बुआ श्वेता नंदा के बेटे अगस्त्य को राखी बांधती दिखीं.
यह भी पढ़ें
फोटो में दिख रही यह टूटे दांतों वाली लड़की बड़ी होकर दिखती है बेहद ग्लैमरस, सुपरस्टार की नातिन की फोटो को क्या आपने पहचाना?
प्रो-कबड्डी लीग में जीत के बाद अभिषेक बच्चन ने वाइफ ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या को लगाया गले, पापा अमिताभ बच्चन कही ये बात
अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, आराध्या नाराज होती हैं तो मनाने के लिए ये खास चीजें करते हैं गिफ्ट
एक दूसरी फोटो में पूरा परिवार साथ दिख रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन, जया, अभिषेक, ऐश्वर्या, श्वेता, अगस्त्य, नव्या और आराध्या दिख रहे हैं. सबके चेहरे पर मुस्कान है. यह राखी बांधने के बाद की फैमिली फोटो है.
अगस्त्य नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं. वह जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा.
बता दें कि अगस्त्य नंदा का जन्म 23 नवंबर 2000 में हुआ था. अगस्त्य ने 2019 में ही लंदन के seven oaks स्कूल से पढ़ाई खत्म की है. लंदन के इसी स्कूल में श्वेता की बड़ी बेटी यानी अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा और शाहरुख खान के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान ने भी पढ़ाई की है. अगस्त्य लुक में काफी हद तक अपने नाना और मामा की तरह ही डैसिंग हैं. फिल्म रिलीज बाद देखने वाली बात होगी कि क्या फैंस उन्हें भी उनके नाना की तरह ही प्यार देते हैं.
अक्षय कुमार ने 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ बॉक्स ऑफिस टकराव और बायकॉट विवाद पर की बात