विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2019

Happy Friendship Day 2019: फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर इन जबरदस्त डायलॉग्स से करें दोस्ती को बयां

Happy Friendship Day 2019: दोस्तों की अनमोल दोस्ती के लिए फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) बहुत अनमोल दिन है.

Happy Friendship Day 2019: फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर इन जबरदस्त डायलॉग्स से करें दोस्ती को बयां
Happy Friendship Day 2019: फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्तों को डेडिकेट करें बॉलीवुड डायलॉग्स
नई दिल्ली:

Happy Friendship Day 2019: वैसे तो दोस्ती के लिए हर दिन खास है, लेकिन दोस्तों की दोस्ती के लिए  फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) बहुत अनमोल दिन है. इसे सेलिब्रेट करने के लिए दोस्त एक दूसरे को तोहफे देते हैं, फ्रेंडशिप बैंड  (Friendship Band) बांधते हैं, पार्टी करते हैं और एक दूसरे को सॉन्ग डेडिकेट करते हैं. लेकिन क्यों ना आज फ्रेंडशिप डे  (Friendship Day) के खास मौके पर कुछ अलग किया जाए. क्योंकि दोस्तों को शायरी भेजना तो आम बात हो गई है, ऐसे में क्यों ना एक दूसरे को बॉलीवुड के अंदाज में फ्रेंडशिप डे  (Friendship Day) की बधाई दी जाए. बॉलीवुड के कई डायलॉग्स ऐसे हैं, जो दोस्ती को बखूबी बयां करते हैं. इन्हें एक-दूसरे को डेडिकेट आप भी अपने दोस्तों को खुश कर सकते हैं.

Happy Friendship Day 2019: फिल्मों के साथ-साथ असल जिंदगी में भी दोस्ती की मिसाल हैं ये जोड़ियां

-अपनी दोस्ती टायर और ट्यूब जैसी है, हवा तेरी निकलती है और बैठ मैं जाता हूं.

-सच्चे दोस्त आंसुओं की तरह होते हैं, यहां दिल उदास हुआ वहां वो आ गए.

- दोस्ती के अलावा भी कुछ रिश्ते हैं... कुछ रिश्ते जो हम समझते नहीं, कुछ रिश्ते जो हम समझना नहीं चाहते... कुछ रिश्ते जिनका कोई नाम नहीं होता.. कुछ रिश्ते जिनकी कोई दीवार नहीं होती, सरहद नहीं होती... ऐसे रिश्ते तो दिल के रिश्ते होते हैं, प्यार के रिश्ते होते हैं, मोहब्बत के रिश्ते होते हैं.

संजय दत्त की बेटी बॉयफ्रेंड को याद कर हुईं भावुक, Photo शेयर कर जताया प्यार

- चाहे मर जाएं हम फिर भी मरहम लगाकर जाएंगे। दोस्त के दिल से उतर कर नहीं, दोस्त के दिल में उतर के जाएंगे.

- हम दोनों बचपन के वो लंगोटिए दोस्त नहीं हैं... हम तो तब के दोस्त हैं, जब हम लंगोटी भी नहीं पहनते थे.

Nach Baliye 9: शो के सेट पर नोरा फतेही ने लगाई ऐसी आग, खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी बजाई तालियां: Video वायरल

- दोस्ती की भाषा सबसे अलग होती है, वो सिर्फ दिल की बात सुनती है.

- दोस्ती वो होती है जो जीना सिखाती है मरना नहीं.

- आप जैसा दोस्त अगर सभी को मिल जाये, तो फिर तक़दीर कभी बेवफा न हो.

 - प्यार का पहला कदम दोस्ती है और आखिरी भी.

.और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com