
सुशांत सिंह राजपूत
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुशांत सिंह राजपूत 32 साल के हो गए
टीवी से बड़े पर्दे पर आए सुशांत
पहले थे इंजीनियरिंग में टॉपर
'केदारनाथ' के सेट से कुछ इस अंदाज में नजर आ रहे हैं सारा और सुशांत
इंजीनियरिंग की पढ़ाई
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में टॉप करने के बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग में दाखिला लिया. वे वहां से कैमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन दूसरे सेमेस्टर में ही वे श्यामक डावर से जुड़ गए और पांचवें सेमेस्टर में पढ़ाई छोड़ दी.
मायानगरी की ओर बढ़े कदम
श्यामक डावर के साथ मिलकर उन्होंने डांस में हाथ आजमाए और 2006 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ डांस करने का मौका मिला. मुंबई में उन्होंने नादिरा बब्बर के साथ थिएटर किया और एलन-अमीन से एक्शन भी सीखे. इसने उनके हुनर को निखारने का काम किया.
'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे सुशांत सिंह राजपूत
यूं पड़ी एकता कपूर की नजर
सुशांत नादिरा बब्बर के साथ मिलकर थिएटर करने लगे. इसी दौरान वे एक प्ले कर रहे थे, और टीवी की क्वीन एकता कपूर वहां मौजूद थीं. एकता कपूर की नजर पड़ी तो उनकी तकदीर ही बदल गई. उन्हें एकता कपूर के शो ‘पवित्र रिश्ता (2009-11)’ में मौका मिल गया. उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ में भी अपने हाथ दिखाए.
यूं मिली पहली फिल्म
‘पवित्र रिश्ता’ के मानव कैरेक्टर ने उनकी जिंदगी ही बदल दी और इसके साथ ही उन्हें बॉलीवुड में भी एंट्री मिल गई. उनकी पहली फिल्म ‘काई पो चे’ थी जिसे खूब पसंद किया गया था. उसके बाद यशराज फिल्म्स की ‘शुद्ध देशी रोमांस’ में भी वे नजर आए. उन्हें ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ और ‘एम.एस. धोनी’ जैसी फिल्मों से अच्छी लोकप्रियता हासिल हुई. अब वे ‘चंबल’ की शूटिंग कर रहे हैं और नितेश तिवारी की अगली फिल्म में भी नजर आएंगे.
आखिरकार टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को मिल गया आशिक!
अफेयर के लिए भी रहे फेमस
सुशांत सिंह राजपूत का कथित अफेयर उनकी ‘पवित्र रिश्ता’ में ऑनस्क्रीन वाइफ अंकिता लोखंडे के साथ लंबे समय तक रहा. जिसे लेकर कई खबरें भी आती रहीं. लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. लेकिन इस अफेयर ने काफी सुर्खियां लूटीं, और सुशांत सिंह को इस कथित दोस्ती को लेकर कई तरह की सफाइयां भी देनी पड़ी.
VIDEO: जानें सुशांत सिंह राजपूत का एक्सपिरियंस
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं