
राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर, 1985 को पुणे में हुआ था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
32 साल की हुईं राधिका आप्टे
5 साल पहले गुपचुप रचाई थी शादी
एक्टिंग से ज्यादा लीक वीडियो से चर्चित हुईं
2012 में गुपचुप रचाई शादी
साल 2012 में राधिका लंदन बेस्ड म्यूजीशियन बेनेडिक्ट टेलर से रजिस्टर्ड मैरेज की थी. दोनों की गुपचुप शादी लंदन में हुई थी. बताया जाता है कि, इनकी मुलाकात 2011 में तब हुई थी जब राधिका कंटेम्परेरी डांस सीखने के लिए लंदन गई थीं. एक साल डेटिंग के बाद जोड़ी ने 2012 में शादी की और 2013 में इसकी पुष्टि कर डाली. हालांकि, इन्हें कम ही मौकों पर साथ देखा जाता है.
ये भी पढ़ें: OMG! सुबह 4 बजे संजय दत्त को आया मान्यता पर प्यार, ऐसे किया रोमांस
ये भी पढ़ें: 'नेपोटिज्म के विवाद पर पहली बार बोलीं करीना कपूर खान, 'यहां आलिया है तो कंगना भी है...'
लीक वीडियो से हुईं चर्चित
राधिका अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा किसी और वजह से मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले साल आई उनकी फिल्म 'पार्च्ड' के न्यूड सीन लीक होने से वे पूरे मीडिया की हेडलाइन बन गई थीं. इससे पहले भी वे न्यूड सेल्फी को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: राम रहीम पर फिर कसा कीकू शारदा ने तंज, बोले- मैं तो एक दिन के लिए जेल गया और वो....
इन फिल्मों से हुईं मशहूर
फिल्मों में सीधी-साधी लड़की की भूमिका निभाने वाली राधिका 2015 में बोल्ड और बिंदास लुक में दिखाई दीं. इस साल आई फिल्म 'बदलापुर' में राधिका बेहद बोल्ड सीन करती दिखीं. फिल्म में राधिका का लुक और उनकी एक्टिंग सबको काफी पसंद आई. इस फिल्म के बाद दर्शकों की जुबां पर राधिका का नाम चढ़ गया. राधिका शॉर्ट फिल्म 'अहिल्या', 'पार्च्ड' और 'मांझी : द माउंटेन मैन' में बेहद हॉट सीन देती दिखीं. साल 2016 राधिका आप्टे के लिए काफी सुर्खियों भरा रही. इस साल वे साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म 'कबाली' में उनकी पत्नी के रूप में नजर आईं. फिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय को खूब सराहा गया था. राधिका जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' में नजर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं