विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2017

Happy Birthday: आज ऐसी दिखती हैं 'परदेस' की महिमा चौधरी जो बन गई थी बॉलीवुड की 'धड़कन'

अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का जी सिने अवार्ड पाने वाली महिमा चौधरी आज यानी 13 सितंबर को 44 साल की हो रही हैं.

Happy Birthday: आज ऐसी दिखती हैं 'परदेस' की महिमा चौधरी जो बन गई थी बॉलीवुड की 'धड़कन'
महिमा चौधरी ने संजय दत्त के साथ 'दाग' और 'कुरुक्षेत्र' के साथ काम किया है.
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड की कई एक्‍ट्रेस ऐसी हैं जो अपनी पहली या कुछ फिल्‍में सुपरहिट देने के बाद भी लंबी पारी खेल नहीं पाती हैं. ऐसी ही एक एक्‍ट्रेस हैं महिमा चौधरी. असल जिंदगी में रितु चौधरी और पर्दे पर महिमा चौधरी के नाम से प्रसिद्ध इस एक्‍ट्रेस ने सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म 'परदेस' से अपनी शुरुआत की थी. शाहरुख खान के साथ 'गंगा' के किरदार में नजर आईं महिमा आते ही अपनी प्‍यारी सी हंसी के लिए बॉलीवुड में छा गईं. अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का जी सिने अवार्ड पाने वाली महिमा चौधरी आज यानी 13 सितंबर को 44 साल की हो रही हैं. लेकिन क्‍या आप जानना चाहते हैं कि फिल्‍मों से लंबी दूरी बना चुकी महिमा चौधरी आज कैसी दिखती हैं...?

यह भी पढ़ें: शीना बोरा की हत्या पर बनी 'डार्क चॉकलेट', जानिए कौन निभा रहा इंद्राणी और शीना की भूमिका
 
 

@akshaykumar sir with #MahimaChaudhry #Khiladi420

A post shared by Akshay Kumar Expressions (@akshaykumarforever) on


 

#mahimachaudhry

A post shared by Adhi Ramadhan (@masadi193) on


हाल ही में महिमा, मुंबई के एक इवेंट में नजर आईं. आप भी देखें महिमा चौधरी की यह नई तस्‍वीरें.
 
 
mahima chaudhary

महिमा चौधरी हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में नजर आईं.
 

mahima chaudhary

महिमा का असली नाम रितु चौधरी है, जिसे उन्‍होंने फिल्‍मों के लिए बदला था.


यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं महिमा चौधरी, सैफ अली खान समेत इन सितारों के असली नाम?

भारतीज पिता और नेपाली मां की बेटी महिमा का जन्म दार्जिलिंग में हुआ था. दार्जिलिंग में एक ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद महिमा ने मॉडलिंग और फिल्मों में अपनी पहचान बनाने का निश्चय किया. मॉडलिंग की दुनिया महिमा को काफी रास आई. 90 के दशक के शुरुआती सालों में उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के लिए टीवी कमर्शियल किए. फिल्मों में आने से पहले महिमा एक म्यूजिक चैनल की VJ यानी वीडियो जॉकी भी रह चुकी हैं.
 

 
 

#mahimachaudhry#shahrukhkhan#болливуд#bollywood#bollywoodfilms#bollywoodworld#bollywoodmovies#bollywoodstyle

A post shared by Love StoryФильмография(@movie_001) on


 

Dil Hai Tumhara#fave

A post shared by bollywood (@bollyfairytale) on


यह भी पढ़ें: शीना बोरा हत्याकांड पर बनी बंगाली फिल्म फरवरी में होगी रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिमा भी उन एक्‍ट्रेस में से हैं जिनका बॉलीवुड-स्‍पोर्ट्स कनेक्‍शन था. खबरों की मानें तो महिमा ने कुछ सालों तक टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को डेट किया था, लेकिन बाद में लिएंडर ने रिया पिल्लई से शादी कर ली. फिल्म 'धड़कन' में महिमा का रोल वैसे तो छोटा सा था लेकिन उनपर फिल्माया गया गाना 'अक्सर इस दुनिया में' आज भी लोगों को याद है. महिमा चौधरी 'परदेस' के अलावा ', 'दिल है तुम्‍हारा', 'धड़कन', 'दाग', 'कुरुक्षेत्र', 'दिल क्‍या करे', 'बागबान' जैसी कई फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं.

VIDEO: NDTVYouthForChange : औरत के लिए डिग्‍निटी सबसे अहम : कंगना रनोट



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com